देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले कहा है. कोरोना वायरस से लगातार आ रहे साढे़ तीन लाख से अधिक मामलों ने भारत की चिंता बढ़ा दी है. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की भारी कमी है. दूसरी तरफ विशेषज्ञ कोरोना की दूसरी लहर की पीक अगले सप्ताह से शुरू होने का दावा कर रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि कोरोना जब पीक पर होना तो रोजाना मिलने वाले केस में दोगुने तक की बढ़ोतरी हो सकती है. देश में रोजाना पांच लाख से अधिक मामले सामने आने का दावा किया जा रहा है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 370,059 मामले सामने आए. वहीं इस दौरान 3,422 की मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने नाइट्रोजन संयंत्रों को ऑक्सीजन संयंत्रों में बदलने के काम की समीक्षा की
महाराष्ट्र में आई थोड़ी गिरावट
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में कुछ कमी देखने को मिली है. राज्य में कई दिनों के बाद 24 घंटे के अंदर आने वाले मामले 60 हजार से कम आए हैं. जानकारी के मुताबिक राज्य में रविवार को 56, 647 नए मामले सामने आए हैं. वहीं मुंबई में यह आंकड़ा 3,672 है. इसी बीच राहत भरी खबर यह भी है कि 51 हजार 356 लोगों ने इस बीमारी से जंग भी जीती है. बता दें कि नए मामलों के साथ महाराष्ट्र में कुल मामलों का आंकड़ा 47 से ज्यादा हो गया है. इसमें 6 लाख 68 हजार 353 सक्रिय मामले हैं. वहीं मौजूदा समय में 39, 96, 946 मरीज होम क्वारंटाइन हैं. वहीं 27, 735 मरीज इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन हैं. महाराष्ट्र में कुल मरने वालों का आंकड़ा 70 हजार पार करते हुए 70,284 पहुंच गया है.
यह भी पढ़ेंः दिल्लीः कोरोना का कहर जारी दूसरे दिन 400 से ज्यादा मौतें, 20394 नए केस
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना से 400 से ज्यादा मौतें
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के चलते 407 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा 20,394 नए मामले दर्ज किए गए हैं. 407 नई मौतों के मामले के साथ ही राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 16,966 हो गई है. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 92,290 हो गई है. राहत की बात यह है कि लॉकडाउन लगने के बाद से अब सूबे में संक्रमण दर घटकर 28.33 फीसदी हो गई है. वहीं, सक्रिय कोरोना मरीजों की दर भी घटकर 7.72 फीसदी पहुंच गई है. दिल्ली में इस समय होम आइसोलेशन में 50,742 मरीज हैं. राज्य में रिकवरी दर 90.85 फीसदी है. बीते 24 घंटे में सामने आए 20,394 केस के साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों का कुल आंकड़ा 11,94,946 हो गया है.