लॉकडाउन 3.0 (Lockdown 3.0) के खत्म होने में अब महज कुछ दिन ही बचे हैं. इसके बावजूद कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के मामलों में बढ़ोतरी की रफ्तार दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. आंकड़ों की भाषा में बात करें तो बीते कई दिनों से हर रोज लगातार तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आए. हालांकि रविवार को सामने आए मामलों ने नया रिकॉर्ड बनाया. अगर देश भर के अलग-अलग राज्यों के संक्रमितों को मिला दें, तो कोविड-19 (COVID-19) पीड़ितों के नए मामलों की संख्या चार हजार से भी ज्यादा रही. इस लिहाज से 4308 नए मरीजों के साथ अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसमें से लगभग आधे मामले यानी 1943 केस तो सिर्फ महाराष्ट्र (Maharashtra) से आए. सिर्फ रविवार को ही देश भर में कोरोना के कुल 113 मरीजों की मौत भी हो गई.
यह भी पढ़ेंः Covid-19: भारत में विदेशी निवेशकों का रुझान बढ़ा, मई के पहले हफ्ते में किए हजारों करोड़ रुपये निवेश
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों में 6.9 फीसदी की बढ़ोत्तरी
कोरोना से बुरी तरह जूझ रहे महाराष्ट्र के लगभग दो हजार केस की बदौलत एक दिन में कोरोना के कुल मामलों में 6.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. रविवार को ही देश भर में 4308 नए केस सामने आए. इसमें सिर्फ मुंबई शहर के ही 875 केस शामिल हैं. वहीं, तमिलनाडु में 669, गुजरात में 398 और राजधानी दिल्ली में कोरोना के 381 नए मरीज सामने आए. दिल्ली में रविवार को कुल 381 नए मामले सामने आए और पांच लोगों की मौत हो गई. नए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या अब 6,923 हो गई है. वहीं, 1943 नए मामलों के साथ महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 22,171 मरीज हो गए हैं. इनमें से 832 लोगों की मौत भी हो चुकी है. मुंबई अभी भी सबसे बुरी तरह प्रभावित शहरों में टॉप पर है. शहर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 13739 और कुल मौतों की संख्या 508 हो गई है.
यह भी पढ़ेंः रेप की धमकी देने वाली निकली लड़की, बॉयज लॉकर रूम कांड में नया खुलासा
लौट रहे प्रवासियों से पूर्वी राज्यों में बढ़े मामले
देश के पूर्वी राज्यों में लौट रहे प्रवासी कामगारों और मजदूरों का भी असर अब दिखने लगा है. रविवार को पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा को मिलाकर कुल 321 कोरोना मरीज मिले. महाराष्ट्र में अब तक का रेकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन में 53 मौतें दर्ज की गई हैं. वहीं, रविवार को देशभर में कुल 113 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश भर में कोरोना के चलते कुल 2201 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात यह है कि देश में रिकवरी रेट भी बढ़ा है और यह 31 फीसदी पर पहुंच गया, जोकि अब तक का सबसे ज्यादा है. महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु दूसरा ऐसा राज्य है, जहां पिछले कुछ दिनों से आने वाले पॉजिटिव केस की संख्या नंबर दो पर चल रही है. तमिलनाडु ने कुल मामलों की संख्या में अब दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया है.
HIGHLIGHTS
- लॉकडाउन 3.0 के खत्म होने में अब महज कुछ दिन ही बचे हैं.
- बीते 24 घंटों में नए मामलों की संख्या चार हजार से भी ज्यादा.
- लगभग आधे मामले यानी 1943 केस तो सिर्फ महाराष्ट्र से आए.