कोरोना संक्रमण का बढ़ा कहर, बीजेपी के 2 दिग्गज नेता मिले कोविड पॉजिटिव

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मंडा भी पश्चिम बंगाल और असम के विधानसभा चुनाव में व्यस्त रहे. इस बीच जब वो दिल्ली वापस लौटे और कोरोना के लक्षण होने पर उन्होंने कोरोना की जांच कराई, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
arjun munda

बिप्लब देब के साथ अर्जुन मुंंडा( Photo Credit : न्यूज नेशन )

Advertisment

देश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से अपने पैर पसार रही है. इस बीच पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के बीच बीजेपी के दो बड़े दिग्गज नेता कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. इन नेताओं ने पांच राज्यों के बीच होने वाले चुनावों को लेकर लगातार भागदौड़ जारी रखी और अपना जनसंपर्क अभियान चालू रखा जिसके बाद ये दोनों नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मंडा भी पश्चिम बंगाल और असम के विधानसभा चुनाव में व्यस्त रहे. इस बीच जब वो दिल्ली वापस लौटे और कोरोना के लक्षण होने पर उन्होंने कोरोना की जांच कराई, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए. वहीं दूसरी ओर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव देब भी बुधवार को कोविड-19 परीक्षण के बाद पॉजिटिव पाए गए हैं.

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव देब को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं वो तुरंत होम क्वारिंटिन में चले गए हैं. बिप्लव देब ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है. उन्होंने ट्वीट किया, कोविड-19 टेस्ट में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने डॉक्टरों की सलाह के अनुसार खुद को होम क्वारिंटिन कर लिया है. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि आप कोविड मानकों का पालन करें और सुरक्षित रहें.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने पिछले कुछ हफ्तों के दौरान त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए कई रैलियों एवं कार्यक्रमों में शिरकत की थी. उन्होंने जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद के लिए 6 अप्रैल को होने वाले मतदान के सिलसिले में आदिवासी इलाकों का भी दौरा किया था. राजनीतिक महत्व की दृष्टि से यह परिषद त्रिपुरा विधानसभा के बाद दूसरा महत्वपूर्ण संवैधानिक और राजनीतिक संस्थान है.

बहरहाल, डॉक्टरों को संदेह है कि चुनाव अभियान के दौरान देब कोरोनोवायरस से संक्रमित हो गए होंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उनके सभी आधिकारिक और व्यक्तिगत कार्यक्रम अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दिए गए हैं. इसके पहले जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कोराना संक्रमित होने की जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि पिछले कुछ दिनों से मैं लगातार बंगाल और असम के विधानसभा चुनाव में व्यस्त रहा. कल ही बंगाल से दिल्ली लौटा हूं. कुछ बैचेनी महसूस करने के कारण मैंने कोविड जांच कराई. रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हाल के दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं. वो अपनी जांच कराएं और सजग रहें.

Source : News Nation Bureau

covid-19 Corona virus infection Biplab Deb Tripura CM Biplab Deb Union Minister Arjun Munda Corona Havoc Two BJP Leader found Corona Positive
Advertisment
Advertisment
Advertisment