तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, 180 दिन बाद सामने आया सबसे बड़ा आंकड़ा

भारत में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है. रोजाना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटे में 28 फीसदी का उछाल आया है.

author-image
Prashant Jha
New Update
corona

कोरोना के बढ़ रहे मामले( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Corona hike in India: भारत में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है. रोजाना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटे में 28 फीसदी का उछाल आया है.  कोरोना के  3, 824 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं 4 लोगों की मौत हो गई यानी शनिवार के मुकाबले रविवार को कोरोना के ताजा आंकड़े में डेढ़ हजार से अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले 6 महीने में कोरोना के आए नए मामले में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. साथ ही साल 2023 में पहली बार है जब 24 घंटे में नए मामले में बढ़ोतरी दर्ज की गई हो. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18,389 पहुंच गई है.

वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. कोविड से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4.47 करोड़  हो गया. वहीं, मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,881 हो गई. कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार से लेकर आम आदमी की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि, डॉक्टर और एक्सपर्ट्स की मानें तो कोरोना का असर अब लंबे समय तक नहीं है. भारतीय लोगों में कोरोना से लड़ने की क्षमता विकसित हो चुकी है.  

यह भी पढ़ें: Covid-19: कहर बन रहा XBB.1.16 वेरिएंट, क्या बूस्टर के बाद चौथी डोज हुई जरूरी... जानें

इन्फ्लुएंजा के साथ कोरोना की रफ्तार तेज

दरअसल,देश में H3N2 इन्फ्लुएंजा के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं,  कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.  देश में पॉजिटिविटी रेट 0.04% हैं जबकि ठीक होने की दर वर्तमान में 98.77% है.  

दिल्ली, मुंबई समेत कई शहरों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी

देश के महानगरों में कोरोना की रफ्तार तेज है. दिल्ली, मुंबई, नोएडा, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत देशभर के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान में 4 मरीजों की मौत हो गई. वहीं, तमिलनाडु समेत कई राज्यों ने अस्पतालों में मास्क को अनिवार्य कर दिया है. केंद्र ने अपनी हालिया एडवाइजरी में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से टेस्टिंग और वैक्सिनेशन बढ़ाने की अपील की है.

Corona News Cases corona cases delhi Delhi covid news corona case india
Advertisment
Advertisment
Advertisment