Corona Updates: PM मोदी खुद कोरोना वायरस मुद्दे पर दिशा निर्देश दे रहे हैंः जावड़ेकर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमण के दो और मामलों की पुष्टि हुई है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Corona Virus

Corona Virus( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

चीन से शुरू होकर शुरू होकर कई देशो में फैल रहे कोरोना वायरस का कहर अब भारत पर भी बरप रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमण के दो और मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने जयपुर आए एक इटली पर्यटक के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की है. दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3000 के पार होने के बाद सरकार ने भी संक्रमण की पहचान और जांच की कोशिशें तेज कर दी है.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एक व्यक्ति दिल्ली में और एक तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि जयपुर में एक इतालवी पर्यटक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि 29 फरवरी को लिए गए पहले नमूने में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन सेहत में लगातार गिरावट आने के बाद दूसरे नमूने की जांच की गई और सोमवार को उसके कोरोना वायरस के संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

Source : News Nation Bureau

Himachal Pradesh corona-virus Corona Live Updates corona suspect
Advertisment
Advertisment
Advertisment