कोरोनावायरस (Corona Virus) ने पूरी दुनिया में अपनी धमक फैला रखी है. भारत में भी कोरोनावायरस (Corona Virus) के 6500 से ज्यादा मामले आ चुके हैं, इनमें 504 लोगों ने इस वायरस के प्रहार को शिकस्त देते हुए कोरेंटाइन होम से अपने घरों को वापसी की है तो वहीं लगभग 200 लोगों को इस वायरस ने अपना शिकार बना लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड -19 (COVID-19) नामक महामारी से लड़ने के लिए तेजी से कदम उठाए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस वायरस से निपटने के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरणों और दवाओं की खरीद तथा निगरानी गतिविधियों को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की मदद के लिए 15,000 करोड़ रुपये के ‘कोविड-19 (Covid-19) आपात प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज’ को मंजूरी दी है. वहीं इस लॉकडाउन के बीच ओडिशा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है और 17 जून तक अपने राज्यों के सभी स्कूलों को बंद रखने का आह्वान किया है.
Source : Ravindra Singh