कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपनी धमक से तहलका मचा दिया है. अब ये वायरस भारत में भी अपनी उपस्थिति बड़ी संख्या की ओर दर्ज करवाने में लग गया है. देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस का आंकड़ा 46,711 पहुंच गया है, जबकि अबतक 1,583 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कोरोना से संक्रमित 13,160 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. वर्तमान समय में कोरोना के 31,967 पेसेंट सक्रिय हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 46 हजार के पार पहुंच गया है. हालांकि सबसे ज्यादा राहत की बात यह है कि देश में कोरोना संक्रमण की वजह से बीमार हुए लोगों की रिकवरी भी तेजी से हो रही है मौजूदा समय रिकवरी रेट 27 फीसदी के ऊपर पहुंच गया है. अब तक 13 हजार से ज्यादा लोग अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं.
Source : News Nation Bureau