प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को कोरोना वारयस (Coronavirus) महामारी से लड़ाई में आगे की दिशा लिए राज्यों से सुझाव मांगते हुए इस संकट से निपटने में उनसे संतुलित रणनीति का आह्वान किया, जबकि अनेक और लोगों के इस बीमारी के चपेट में आने के साथ ही देश में इसके मामले 70 हजार के पार चले गए. महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात समेत विभिन्न स्थानों पर और लोगों की जान कोविड-19 (COVID-19) के चलते जाने के कारण इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 2,200 के पार चली गयी.
पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत में कहा, ‘जहां भी हमने सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया, लॉकडाउन के नियमों के क्रियान्वयन में ढिलाई बरती, वहीं हमारी समस्याएं बढ़ गयीं.’
Source :