कोरोना वायरस ने अपने कहर से पूरी दुनिया को त्राहिमाम कर दिया है. भारत सरकार ने देश में लगातार लॉकडाउन कर अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों पर अन्य देशों की तुलना में काबू कर रखा है. वहीं देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 47 हजार के करीब पहुंच गया है यानी अब तक कुल 46 हजार 433 लोगों कोरोना सं संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1568 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में शराब की बढ़ती डिमांड को देखते हुए राज्य में शराब के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है. अब दिल्ली में शराब पहले की तुलना में ज्यादा महंगी मिलेगी. केजरीवाल सरकार ने शराब पर लगाए गए इस नए टैक्स को 'स्पेशल कोरोना फ़ीस' का नाम दिया है. आपको बता दें कि मंगलवार से दिल्ली में शराब की नई कीमतों के साथ बिक्री की जाएगी. देश में कोरोनावायरस (Corona Virus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से बातचीत कर लॉकडाउन (Lock Down) को एक बार फिर 2 सप्ताह तक के लिए बढ़ा दिया.
Source : Ravindra Singh