पूरी दुनिया में तहलका मचाने के बाद कोरोनावायरस (Corona Virus) ने धीरे-धीरे भारत में भी अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. देश में अब तक कोविड -19 (COVID-19) के बढ़ते मामलों की कुल संख्या 40 हजार के लगभग जा पहुंची है. हालांकि इस भारत की जनसंख्या को देखते हुए अगर बात की जाए तो कोरोना को इस संख्या तक पहुंचने के लिए भी संघर्ष करना पड़ा है. इसके पीछे देश में लॉकडाउन के दौरान देशवासियों के अनुशासन और धैर्य का बड़ा हाथ है. पीएम मोदी ने एक बार फिर 14 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है. यह लॉकडाउन का ही असर है कि तीन महीनों में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से महज 1223 मामले ही आए हैं. जबकि 10 हजार से भी ज्यादा लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट आए हैं.
Source : Ravindra Singh