सरकार ने मंगलवार को कहा कि भारत में कोरोनावायरस (Corona Virus) संक्रमण से मृत्यु दर 2.87 प्रतिशत है जो इस महामारी से अधिक प्रभावित देशों में सबसे कम है. देश में मंगलवार को कोविड -19 (COVID-19) के रोगियों की संख्या 1,45,380 पर पहुंच गयी और इससे अब तक 4,167 लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि भारत में हुए अध्ययनों में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (एचसीक्यू) का कोई प्रमुख दुष्प्रभाव सामने नहीं आया है और विशेषज्ञों की देखरेख में इसका प्रयोग कोविड-19 के एहतियाती इलाज में जारी रखा जा सकता है.
Source :