कोरोना संकट के चलते देश भर में लॉकडाउन 4 लागू है. लेकिन इसके बावजूद देश में कोरोना संक्रंमितों की संख्या 1,06,750 पहुंच गई है. वहीं भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बुधवार को उन 100 जोड़ी यात्री ट्रेन की सूची जारी की जिनका परिचालन एक जून से होगा.भारतीय रेलवे ने कोविड -19 (COVID-19) के संक्रमण को रोकने के लिए देश में किए गए लॉकडाउन (Lock Down) की वजह से ट्रेन सेवाओं पर रोक लगा दी थी. इनमें दूरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी लोकप्रिय ट्रेनें भी शामिल हैं. इससे पहले जारी एक बयान में रेलवे ने कहा था कि ये ट्रेनें पूरी तरह से वातानुकूलित होंगी. किंतु बुधवार को उसने कहा कि इन ट्रेनों में एसी और गैर एसी, दोनों तरह के कोच होंगी जो पूरी तरह आरक्षित होंगी.
Source : News Nation Bureau