भारत (India) में शनिवार को कोविड-19 (Covid-19) के करीब छह हजार नये मरीज सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1.30 लाख के करीब पहुंच गई है पिछले एक महीने में करीब एक लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए और तीन हजार से अधिक लोगों की इसके कारण जान गई. विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से मिले आंकड़ों के मुताबिक इस सप्ताह नये मामलों में तेजी आई है और प्रतिदिन औसतन 5,500 नये मामले सामने आ रहे हैं तथा 160 लोगों की मौत हो रही है. इनमें से भी बड़ी संख्या उन प्रवासी कामगारों और छात्रों की है जो विभिन्न राज्यों से विशेष रेलगाड़ी और बसों के जरिये अपने गृह प्रदेश आ रहे हैं.
-
May 24, 2020 17:19 IST
रेलवे ने अब तक 2818 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं; 565 ट्रेनें आज चल रही हैं जबकि 60 ट्रेनें चलने वाली हैं, 2253 ट्रेनें अपने गंतव्य तक पहुंच चुकी हैं
-
May 24, 2020 17:19 IST
चंडीगढ़ में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 238 हो गई है जिसमें 186 डिस्चार्ज मामले शामिल हैं. मरने वालों की संख्या 3 है
-
May 24, 2020 17:18 IST
आज केरल में 53 और लोग #COVID19 के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं, सक्रिय मामलों की संख्या अब 322 हो गई है
-
May 24, 2020 15:38 IST
राजस्थान में आज दोपहर 2 बजे तक कोरोना वायरस के 100 नए मामले सामने आए हैं, राजस्थान में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 6,894 हो गई
-
May 24, 2020 15:34 IST
राजधानी में कोरोना वायरस के 508 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13,418 हो गई है
-
May 24, 2020 15:33 IST
कल से यानी 25 मई से पूरे भारत में एयरपोर्ट के अंदर एविएशन की एयरलाइंस और एयर फ्लाइट शुरू होने वाली हैं, उसके लिए न केवल गुवाहाटी एयरपोर्ट बल्कि पूरे भारत में सभी हवाई अड्डे तैयार हो चुके हैं :एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) उत्तर पूर्व क्षेत्र के कार्यकारी निदेशक संजीव जिंदल
-
May 24, 2020 15:32 IST
मैं अपनी जिंदगी में पहली बार ईद की नमाज़ घर पर पढ़ूंगा। जगह बदलेगी पर जज़्बा नहीं. ये बात सही है कि कोरोना की जो चुनौतियां हैं उसकी वजह से रमज़ान से जुड़े फर्ज़ हैं वो सब लोगों ने घर पर पूरे किए. मुझे पूरी उम्मीद है कि लोग ईद भी घर पर ही मनाएंगे: :केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
-
May 24, 2020 09:48 IST
जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में ईद आज मनाई जा रही है. लॉकडाउन के बीच जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही आवाजाही की अनुमति है, दुकानें बंद. लोग अपने घरों में रहकर ईद मना रहे हैं
-
May 24, 2020 09:48 IST
आज राजस्थान में 52 नए COVID19 पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 6794 है
-
May 24, 2020 09:47 IST
केरल, मलप्पुरम में कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर लोगों ने Eid Ul Fitr की नमाज़ अपने घरों पर ही अदा की. लोग लॉकडाउन और जारी किए गए सभी जरूरी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं.
-
May 24, 2020 09:21 IST
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6767 नए मामले सामने आए हैं जबकि 147 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बझडकर 1 लाख 31 हजार 868 पहुंच गई है जिनमें से 3867 लोगों की मौत होग गई है और 54, 440 लोग ठीक हो चुके हैं.