देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 28 हजार के पार पहुंच गई है. अब तक कुल 28 हजार 380 लोग कोरोवा से संक्रमित पाए गए हैं जबकि 886 लोगों की मौत हो गई है. इसमें से अब तक 6362 लोग ठीक भी हो चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी (Y. S. Jaganmohan Reddy) ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) का खात्मा नहीं किया जा सकता है और संक्रमण को रोकने के लिए पर्याप्त एहतियात बरतकर ‘‘हमें इसके साथ रहना होगा.’’ टेलीविजन के माध्यम से राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक वर्ष या इसके बाद ही वायरस का टीका विकसित किया जा सकता है और तब तक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए ‘‘सामूहिक प्रतिरोधक’’ का विकास करना ही एकमात्र विकल्प है.
Source :