देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 35 हजार के पार पहुंच गई है जबकि 1075 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इनमें 24 हजार 162 सक्रिय मामले हैं जबकि 8 हजार 372 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं मोदी सरकार ने बुधवार को लॉकडाउन की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोगों को घर भेजने संबंधी अहम फैसला लिया था. केंद्र ने राज्यों से कहा था कि दूसरे राज्यों में फंसे हुए लोगों को बसों के जरिये उनके गंतव्य स्थान तक भेजे जाने की व्यवस्था करें. सात राज्यों ने अब मोदी सरकार के इस फैसले का विरोध किया है. इन राज्यों ने कहा कि बसों से लोगों को घर भेजने का फैसला अव्यवहारिक है. इस प्रक्रिया में कई महीने लग जाएंगे. राज्यों ने लोगों को विशेष ट्रेनें चलाकर घर भेजने की मांग की है. आइए आपको बताते हैं देश में कोरोना संक्रमण का अबतक का हाल.
Source : Ravindra Singh