देश में लॉकडाउन और दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है यानी देशव्यापी लॉकडाउन पर 17 मई तक लागू रहेगा. इस बीच कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के कारण संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर शनिवार को 38,000 के करीब पहुंच गई. हालांकि संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या भी 10,000 से अधिक हो गई है. यानी अब तक देश में 37 हजार 776 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 56 हजार 535 सक्रिय मामले है और 1223 लोगों की मौत हो गई है. इस बीच, सरकार ने आर्थिक गतिविधियां बहाल करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को कृषि क्षेत्र में सुधार के रास्तों पर शीर्ष मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों से चर्चा की. इसमें खास तौर पर कृषि विपणन, संस्थागत ऋण तक किसानों की पहुंच को सुगम बनाने और कृषि क्षेत्र को कानूनी उपायों के माध्यम से विभिन्न पाबंदियों से मुक्त करने पर जोर दिया गया .
Source : News Nation Bureau