भारत में शुक्रवार को अबतक कोरोनावायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 14,229 हो गई है और इनमें सक्रिय मामलों की संख्या 11,744 है. इन संक्रमितों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने रोजाना के अपडेट में कहा कि अबतक कुल 479 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें से सबसे ज्यादा 194 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, जिसके बाद मध्यप्रदेश में 69 लोगों की मौत हुई है.
मंत्रालय ने कहा, "कुल 2006 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है." महाराष्ट्र इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, जहां कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3202 है. इसके बाद नई दिल्ली में 1707 मामले, तमिलनाडु में 1323 मामले, राजस्थान में 1229 मामले दर्ज किए गए हैं.
Source : News Nation Bureau