Advertisment

Exclusive: चीन ने पूरी दुनिया को कोरोना दिया और भारत ने दिया इलाज : बाबा रामदेव

कोरोना-दवाई से जुड़े सारे सवालों का जवाब जानने के लिए देखिये बाबा रामदेव के साथ

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
ramdev on news nation

योग गुरू रामदेव के साथ दीपक चौरसिया( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोरोनावायरस (Corona Virus)  से निपटने के लिए योग गुरू बाबा रामदेव (Yog Guru Baba Ramdev) ने दवा बना लेने का दावा किया है. इस दवा का नाम बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने कोरोनिल (CORONIL) दिया है. बाबा रामदेव ने अपनी इस दवाई से जुड़े सारे सवालों का जवाब जानने के लिए वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ बाबा रामदेव के बातचीत के मुख्य अंश.

कोरोनिल से किसी प्रकार के दुष्प्रभाव का कोई सवाल ही नहीं है : बाबा रामदेव

280 कोरोना मरीजों पर दवा का परीक्षण किया गया : बाबा रामदेव

कोरोना की दवा के दो ट्रायल किए गए हैं : बाबा रामदेव

दवा को लेकर सभी कानूनी पहलुओं का पालन किया गया है : बाबा रामदेव

चीन ने पूरी दुनिया को कोरोना दिया और भारत ने दिया इलाज  : बाबा रामदेव

हमारे पास डेटा 15 दिन पहले आ चुका है, दवा के रजिस्ट्रेशन से लेकर सभी पहलू हमरे पास इन हाउस है  : बाबा रामदेव

मैन्यूफैक्चरिंग से लेकर दवा की सारी तैयारी इन हाउस में होती है : बाबा रामदेव

एक हफ्ते में पतंजलि स्टोर में दवाइयां उपलब्ध होंगी : बाबा रामदेव

7 दिन में कोरोना के मरीज ठीक हो गए हैं  : बाबा रामदेव

ऐलोपैथी में कोरोना की दवा अभी तक नहीं है, इसलिए इसकी आयुर्वेदिक से कोई तुलना नहीं है  : बाबा रामदेव

अनेक देशों ने पतंजलि से कोरोनिल दवा की मांग की है : बाबा रामदेव

आयुर्वेद को पूरे विश्व में मान्यता दिलाने का समय आ गया है : बाबा रामदेव

जैसे विश्व में योग का डंका बज रहा है, वैसे ही आयुर्वेद को भी पूरी दुनिया स्वीकारेगी : बाबा रामदेव

पूरे रिसर्च के साथ दवा तैयार की गई है  : बाबा रामदेव

पैरामीटर एलोपैथी को दवा बनाने में इस्तेमाल किया गया है : बाबा रामदेव

सिर्फ 535 रुपये में कोरोना दवा के किट मिलेंगे : बाबा रामदेव

जिनको कोराना वायरस नहीं है वह भी कोरोनिल आयुर्वेदिक दवा ले सकते हैं : बाबा रामदेव

Source : News Nation Bureau

corona-virus BABA RAMDEV Coronil COVID-19 Medicine Yog Guru Ramdev Yog-Guru Ramdev on News-Nation
Advertisment
Advertisment
Advertisment