Advertisment

कोरोना का एक और वेरिएंट आया सामने, तीसरी का बन सकता है कारण

कोरोना वायरस (Coronavirus In India) संक्रमण के मामलों में रोजाना उतार-चढ़ाव के बीच डेल्टा वेरिएंट के सब-लीनियज (उप-स्वरूप) AY.4 चिंता बढ़ा सकता है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Corona Virus

कोरोना का एक और वेरिएंट आया सामने, तीसरी का बन सकता है कारण( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच वायरस के नए वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है. डेल्टा वेरिएंट के सब-लीनियज (उप-स्वरूप) AY.4 की पड़ताल जारी है. इस वायरस की जांच की जा रही है कि यह वायरस कितना खतरनाक है. कोविड -19 जीनोम सर्विलांस (Genome Surveillance) के दौरान महाराष्ट्र से अप्रैल में सैंपल लिए गए 1% नमूनों में AY.4 पाया गया था. यह वायरस कितनी तेजी से फैल रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जुलाई में जहां इस वेरिएंट के 2 फीसद केस थे. वही अगस्त में बढ़कर 44 फीसद हो गए. 

जानकारी के मुताबिक अगस्त से एनालसिस किए गए 308 सैंपल्स में से 111 (36%) में डेल्टा (B.1.617.2) पाया गया और इनमें से AY.4 137 नमूनों (44%) में पाया गया. पिछले सप्ताह पूरी हुई हालिया जिनोम सिक्वेंसिंग में भी AY.4 सहित कई ‘डेल्टा डेरिवेटिव’ पाई गई. बेंगलुरु में संक्रमित लोगों के सैंपल्स शुक्रवार को जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए. इस दौरान तीन लीनियज पाए गए, जिसमें डेल्टा और उसके सब लीनियज AY.4 और AY.12 शामिल हैं.  

यह भी पढ़ेंः कोरोना के मामलों में बड़ी राहत, 24 घंटे में आए 26,115 केस, 252 की मौत

वहीं देश में कोरोना संक्रमण के केसों में मंगलवार को बड़ी गिरावट ने राहत दी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के महज 26,115 नए केस ही दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा इसी अवधि में 34,469 लोगों ने संक्रमण को मात दी है. इसके चलते एक्टिव केसों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. जबकि इस दौरान 252 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,45,385 पर पहुंच गया है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट अब 97.75 प्रतिशत हो गया है, जो मार्च के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 14,13,951 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 55,50,35,717 हो गया है. वैक्सीनेशन के आंकड़ों की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 96,46,778 डोज लगाई गई है जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 81,85,13,827 हो गया है.

यह भी पढ़ेंः सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की बड़ी कोशिश नाकाम, एयरपोर्ट के पास से IED बरामद

कोरोना के पिछले 7 दिनों का आंकड़ा

14 सितंबर- 27,176
15 सितंबर- 30,570
16 सितंबर- 34,403
17 सितंबर- 35,662
18 सितंबर- 30,773
19 सितंबर- 30,256 
20 सितंबर- 26,115

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 35 लाख 4 हजार 534
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 27 लाख 49 हजार 574
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 18 हजार 181
कुल मौत- चार लाख 45 हजार 385
कुल टीकाकरण- 81 करोड़ 85 लाख 13 हजार डोज दी गई

Source : News Nation Bureau

covid-19 delta-variant Coronavirus in India vaccination in india
Advertisment
Advertisment