Advertisment

देश में कोरोना का प्रकोप हुआ कम, बीते 24 घंटे में करीब 15 हजार मामले सामने आए 

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होता नजर आ रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के केवल 15,981 मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 8 दिनों से देश में संक्रमण के 20 हजार से भी कम मामले दर्ज किए गए हैं, ये राहत भरी खबर है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Corona Virus

देश में कोरोना का प्रकोप हुआ कम( Photo Credit : agency)

Advertisment

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होता नजर आ रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के केवल 15,981 मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 8 दिनों से देश में संक्रमण के 20 हजार से भी कम मामले दर्ज किए गए हैं, ये राहत भरी खबर है. इन सब के बीच त्योहारों के मौसम को देखते हुए विशेषज्ञों ने अपील की है कि सख्ती के साथ कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करा जाए. राहत की बात यह है कि जितने लोग हर रोज कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं, उससे अधिक लोग कोरोना से ठीक भी होते नजर आ रहे हैं. बीते 24 घंटों में 17,861 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इसके साथ देश में रिकवर होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3,33,99,961 तक पहुंच चुकी है. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में अगले दो दिनों तक बने रहेंगे बारिश के आसार, दिन के तापमान में आई गिरावट

सक्रिय मामलों की संख्या में इजाफा

भारत में संक्रमण से सक्रिय मामलों की संख्या में इजाफा होता दिख रहा है. फिलहाल देश में कोरोना के केवल 2,01,632 सक्रिय मामले सामने आए हैं। ये बीते 218 दिनों में सबसे कम हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटों में 166 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,51,980 पहुंच गई है. 

इसके अलावा कोरोना मामलों की पहचान करने को लेकर देश में टेस्टिग भी जारी है। अब तक देश में 58.98 करोड़ टेस्ट करे गए हैं. इसके साथ लोगों को वायरस से सुरक्षा प्रदान करने के लिए टीकाकरण अभियान को जोरशोर से चलाया जा रहा है. इसके तहत अब तक कुल 97.23 करोड़ वैक्सीन लग चुकी हैं. 

Source : News Nation Bureau

coronavirus-live-updates Coronavirus in India Corona outbreak
Advertisment
Advertisment
Advertisment