भारत में कोरोना के मरीजों (Coronna Patient) की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है. अब देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 1,01,139 हो गई है और 3163 मरीजों की मौत हो चुकी है. अच्छी खबर यह है कि अब तक 39173 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो देशभर में 4970 नए मरीज पाए गए हैं तो 134 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक, भारत में एक लाख की आबादी पर कोरोना वायरस के 7.1 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि वैश्विक स्तर पर यह आंकड़ा प्रति एक लाख पर 60 पीड़ितों का है.
भारत में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आकंड़ा 35 हजार के पार पहुंच गया है. महाराष्ट्र में संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 35,058 हो गया है. राज्य में सबसे ज्यादा 1249 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 8437 लोग ठीक हुए हैं.
यह भी पढ़ें : बाहरी राज्य से यूपी आ रहे हैं तो जान लें लॉकडाउन 4.0 के ये नियम
गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 11,745 तक जा पहुंचा है, जबकि मृतकों संख्या 694 हो गई है. तमिलनाडु की बात करें तो वहां 11,760 केस की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें 81 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10,000 को पार कर गया है. मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 10,054 है, जिसमें 168 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें : सुपर साइक्लोन अम्फान के खतरे को देखते हुए NDRF की 17 टीमें बंगाल तो ओडिशा में 13 टीमें पहुंचीं
राजस्थान में 5507 कंफर्म केस दर्ज किए गए हैं. इसमें 138 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मध्य प्रदेश में 5236 मामले सामने आए और 252 लोगों की जान जा चुकी है. उत्तर प्रदेश की बात करें तो मरीजों की संख्या 4605 हो गई है, जिसमें 118 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
Source : News Nation Bureau