Advertisment

दिल्ली में कोरोना के मामलों ने पकड़ी रफ्तार, संक्रमण दर 17 फीसदी तक पहुंची 

दिल्ली में कोरोना वायरस की सक्रियता डराने वाली है. देश की राजधानी में संक्रमण दर 17 फीसदी से ज्यादा तक पहुंच चुकी है. मंगलवार को बीते 24 घंटे के आंकड़े चौकाने वाले हैं. यहां पॉजिटिविटी रेट 17.85 फीसदी तक दर्ज किया गया है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
coronavirus

दिल्ली में बढ़े कोरोना के मामले( Photo Credit : social media )

Advertisment

दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) की सक्रियता डराने वाली है. देश की राजधानी में संक्रमण दर 17 फीसदी से ज्यादा पहुंच चुकी है. मंगलवार को बीते 24 घंटे के आंकड़े चौकाने वाले हैं. यहां पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) 17.85 फीसदी तक दर्ज किया गया है. आंकड़ों की बात करें तो बीते 12 दिनों में संक्रमण दर तीन गुना तक पहुंच चुका है. इस पहले 28 जुलाई को दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट (Delhi corona positivity rate) 6.56 फीसदी तक था. कोरोना वायरस के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 1372 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान छह मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, 1927 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. नए मामले सामने आने के बाद अब दिल्ली में 7484 सक्रिय मामले मिले हैं. वहीं राजधानी में होम आइसोलेशन के मामले 5650 हैं. इस समय 462 मरीज अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में 9407 बेड कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध हैं. इन बेडों में करीब 5.21 प्रतिशत ही भरे हैं. 

दिल्ली में बीते 24 घंटे के अंदर 15631 वैक्सीन डोज लगाई गई हैं. इनमें से 781 लोगों ने पहला डोज लिया. वहीं 2474 लोगों ने वैक्सीन दूसरी खुराक ली है. बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या 12376 है. दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 18738 मामले मिले. यहां पर रिकवरी रेट 98 प्रतिशत से ज्यादा है. स्वाथ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सक्रिय मामले 0.31 फीसदी और मरने वालों के आंकड़े में 1.19 फीसदी तक इजाफा हुआ. इस महामारी के कारण 24 घंटे में 32 लोगों की जान चली गई. यहां पर सबसे अधिक 9 मौतें महाराष्ट्र में हुई थी. 

24 घंटों के अंदर 12,751 नए मामले

वहीं देश की बात करें तो कोरोना वायरस के मामले बीते दिनों के मुकाबले कम हुए हैं. मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों के अंदर 12,751 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 16,412 मरीज ठीक हो चुके हैं. इस दौरान कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 1,31,807 के करीब है. वहीं सकारात्मकता दर 3.50 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है. इससे एक दिन पहले यानी आठ अगस्त को देश में 16,167 नए मामले मिले थे. वहीं सात अगस्त को 18,738 नए मामले सामने आए. जबकि 06 अगस्त को 19,406 नए मामले मिले. जबकि 01 जुलाई को 17,070 नए मामले सामने आए थे.

 

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में 1372 नए मामले दर्ज किए गए हैं
  • छह मरीजों की मौत, 1927 लोग कोरोना से ठीक हुए
  • 462 मरीज अस्पताल में इलाज करा रहे हैं
covid-19 कोरोनावायरस delhi corona update Delhi Corona Corona Infection Corona positivity rate
Advertisment
Advertisment
Advertisment