देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid-19 Infection) के फैलने की रफ्तार का संकेत देने वाला ‘आर-वैल्यू’ (R Value) अगस्त के पहले सप्ताह में एक से अधिक होने के बाद लगातार कम हो रहा है. प्रमुख शहरों में, मुंबई का आर-वैल्यू सबसे कम था (अगस्त 10-13 तक 0.70). इसके बाद दिल्ली (31 जुलाई से 4 अगस्त तक 0.85), बेंगलुरु (15-17 अगस्त तक 0.94), चेन्नई (15-17 अगस्त तक 0.97) का स्थान है. हालांकि, ‘आर वैल्यू’ कोलकाता के लिए (11-15 अगस्त तक 1.08), पुणे का (10-14 अगस्त तक 1.05) है. ‘आर-वैल्यू’ (R Value) कम होने की जानकारी मैथेमैटिकल साइंसेस, चेन्नई के अनुसंधानकर्ताओं ने दी.
यह भी पढ़ेः सितंबर से खुलेंगे यूपी बोर्ड के प्राइमरी स्कूल और सेकेंडरी स्कूल 23 अगस्त से खुलेंगे
अनुसंधान का नेतृत्व करने वाले एस. सिन्हा ने अपने आंकड़ों का उल्लेख करते हुए पीटीआई-भाषा से कहा, ‘भारत का ‘आर’ वैल्यू कम होकर करीब 0.9 हो गया है.’ अगर ‘आर’ एक से कम है तो इसका मतलब है कि नए संक्रमित लोगों की संख्या पूर्ववर्ती अवधि में संक्रमित लोगों की संख्या से कम है और रोग के मामलों में कमी आ रही है. केरल का ‘आर-वैल्यू’ अब सात महीने के अंतराल के बाद 1 से नीचे है, जो राज्य में संक्रमण के स्तर को नीचे लाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं उनके लिए राहत का संकेत है. केरल में देश में सबसे अधिक उपचाराधीन मामले हैं.
यह भी पढ़ेः Covishield के दो टीकों के बाद बूस्टर डोज भी जरूरीः साइरस पूनावाला
सिन्हा ने कहा कि ऐसा लगता है कि पूर्वोत्तर के राज्य अंतत: दूसरी लहर से बाहर आ गए हैं. अनुसंधानकर्ताओं द्वारा की गई गणना के अनुसार 14-16 अगस्त के बीच का ‘आर-वैल्यू’ अब 0.89 है. आंकड़ों से पता चलता है कि महाराष्ट्र के लिए ‘आर-वैल्यू’ 0.89 है जो अधिक मामलों वाला एक अन्य राज्य है. सिन्हा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का ‘आर वैल्यू’ 1 से ऊपर बना हुआ है, हालांकि पिछले कुछ दिनों में इसमें कमी आयी है. वहीं तमिलनाडु और उत्तराखंड का ‘आर वैल्यू’ अभी भी 1 के बहुत करीब है.
HIGHLIGHTS
- ‘भारत का ‘आर’ वैल्यू कम होकर करीब 0.9 हो गया
- केरल का ‘आर-वैल्यू’ अब सात महीने के अंतराल के बाद 1 से नीचे है
- सिन्हा ने कहा कि ऐसा लगता है कि पूर्वोत्तर के राज्य अंतत: दूसरी लहर से बाहर आ गए हैं
Source : News Nation Bureau