कोरोना का फिर टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 59 हजार से अधिक मामले

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 59,118 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 257 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को 32,987 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Corona Virus

24 घंटे में सामने आए 59 हजार से अधिक कोरोना केस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देशभर में कोरोना के मामले लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 59,118 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 257 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को 32,987 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. यहां एक दिन में रिकॉर्ड 35,952 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,00,833 हो गई. राज्य में बीते 4 दिन में संक्रमण के 1 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. इसके अलावा गुरुवार को संक्रमण के चलते 111 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 53,795 हो गई. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 2,62,685 है.

यह भी पढ़ेंः पैंगोंग से सैनिकों के हटने के बाद खतरा सिर्फ 'कम हुआ है', खत्म नहींः आर्मी चीफ नरवणे

राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे मामने
पिछले 24 घंटे में राजस्थान में कोरोना के 715 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,27,890 हो गई. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 5149 हो गई है. वहीं, राज्य में अब तक कुल 3,19,933 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य में अब तक इस घातक संक्रमण से 2808 लोगों की मौत हुई है. दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 2,419 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. देश में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, ओडिशा, दिल्ली और चंडीगढ़ में सामने आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ेंः NIA हिरासत बढ़ाए जाने पर वाजे ने कहा, मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा है

भारत में इससे पहले एक्टिव मरीजों की संख्या में सबसे तेज़ बढ़त पिछले साल सितंबर में दर्ज की गई थी. एक्टिव मरीजों की संख्या 9 से 10 लाख 6 दिनों में हुई थी. देशभर में एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 2 दिनों में ही 52 हज़ार के पार पहुंच गई है. पिछले 15 दिनों में मरीज़ो की संख्या में रिकॉर्ड बढ़त दर्ज की गई है. पिछले 7 दिनों में कोरोना के केस में 2.6 गुना औसतन बढ़त दर्ज की गई है. 10 मार्च को ये आंकड़ा 18379 पर था जो 25 मार्च को 47439 पर पहुंच गया. 

corona-virus corona-update corona new cases
Advertisment
Advertisment
Advertisment