देश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में जानकारी साझा की. मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हो रही है, लेकिन वायरस से होने वाली मृत्यु दर में कमी हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि पहली बार कोविड-19 से होने वाली मृत्यु दर दो फीसदी से कम हुई है. उन्होंने बताया की भारत में वर्तमान में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 1.99 फीसदी है.
यह भी पढ़ें- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कोरोना पर की चर्चा, कहा...
भूषण ने कहा कि पीएम मोदी ने आज अपने संबोधन में इस तथ्य का उल्लेख किया कि बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में वर्तमान में परीक्षण दर बढ़ाने की आवश्यक्ता है. क्योंकि यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. देश में संक्रमण के साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है. जो एक सकारात्मक संकेत है. वर्तमान में भारत में रिकवरी रेट बढ़ कर 70 फीसदी हो गया है.
कोरोना की वैक्सीन के लिए रूस के साथ गठजोड़ करने की सरकार की योजना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि ''सरकार ने वैक्सीन प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह का गठन किया है जो कल बैठक करेगा. यह वैक्सीन उपलब्धता के राष्ट्रीय मुद्दों पर काम करेगी. यह विशेषज्ञ समूह भारत में सभी राज्य सरकारों और वैक्सीन निर्माताओं के साथ अपना जुड़ाव जारी रखेगा.''
यह भी पढ़ें- मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोरोना वायरस से निधन
भूषण ने कोरोना से उबर चुके लोगों में फेफड़ों की बीमारी को लेकर सामने आई रिपोर्ट पर कहा, स्वास्थ्य मंत्रालय में विशेषज्ञों के एक समूह को वर्तमान में इस मुद्दे को सुलझाने का जिम्मा सौंपा गया है और बीमारी से उबर चुके लोगों के लिए एक मार्गदर्शन नोट पर काम किया जा रहा है.
Source : News Nation Bureau