Corona Updates: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां पर एक बार फिर चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में 700 से अधिक नए मामले मिले हैं. इसके साथ दो मरीजों की कोरोना वायरस मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग से शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों के अंदर दिल्ली में कोरोना के 733 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण दर पहले से बढ़कर 19.93 प्रतिशत हो चुकी है. दिल्ली में कुल कोरोना के 2331 सक्रिय मरीज मिले हैं.
54 मरीज ICU में भर्ती बताए गए हैं
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटन के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के कुल 3678 टेस्ट किए गए. इसमें से 460 मरीज ठीक हुए. फिलहाल, दिल्ली में कोरोना के कुल 2331 सक्रिय मरीज मिले हैं. इसमें से 1491 होम आइसोलेशन में हैं. वहीं 107 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से 54 मरीज ICU में हैं. वहीं 36 मरीज ऑक्सीजन स्पोर्ट पर हैं और 7 मरीज वेंटिलेटर पर हैं.
6 अप्रैल को कोरोना के 606 नए मामले मिले थे
राजधानी में 6 अप्रैल को कोरोना के 606 नए मामले मिले थे. वहीं संक्रमण दर 16.98 फीसदी थी. वहीं एक मरीज की मौत हो गई. वहीं 5 अप्रैल की बात करें तो कोरोना के 509 नए मामले मिले हैं. यहां पर संक्रमण दर 26.54 फीसदी थी. बीते 4 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना के 521 नए मामले मिले. इस दौरान संक्रमण दर 15.64 प्रतिशत थी. वहीं एक मरीज की मौत हो गई.
Source : News Nation Bureau