Advertisment

Corona की तीसरी लहर ने दी दस्तक, एक सप्ताह में 3 गुना बढ़ गया संक्रमण

पिछले 24 घंटे में देश में 33703 मामले सामने आए हैं. यह आंकड़े शनिवार के 27 हजार 747 केस की तुलना में 21 फीसदी ज्यादा हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Corona Third Wave

कोरोना संक्रमण के लिहाज से बीते सप्ताह सबसे तेज साप्ताहिक उछाल.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

तमाम राज्यों में नाइट कर्फ्यू समेत ढेरों सख्त पाबंदियों के बावजूद कोरोना संक्रमण फिर से तेजी से पैर पसार रहा है. फिलवक्त सिर्फ महाराष्ट्र, दिल्ली ही नहीं बंगाल-बिहार जैसे कई राज्य पेशानी पर बल डाल रहे हैं. अगर आंकड़ों की भाषा में बात करें तो बीते एक सप्ताह में ही कोविड-19 संक्रमण के मामलों में 3 गुना वृद्धि दर्ज की गई है. बीते 24 घंटों में 33 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले आए हैं. आशंका जताई जा रही है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर दबे पांव दस्तक दे चुकी है. 

बीते 24 घंटे में33 हजार से अधिक आए नए मामले
रविवार रात तक विभिन्न राज्यों से मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 33703 मामले सामने आए हैं. यह आंकड़े शनिवार के 27 हजार 747 केस की तुलना में 21 फीसदी ज्यादा हैं. दूसरी तरह से देखें तो रविवार को सामने आए मामले पिछले रविवार के 6542 नए संक्रमण की तुलना में पांच गुना अधिक हैं. विशेषज्ञ संक्रमण में इस तेजी की वजह कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. 

यह भी पढ़ेःं आज से लगेगी 15-18 साल के बच्चों को Corona Vaccine, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

महामारी आने के बाद सबसे तेज उछाल
देश में बीते हफ्ते यानी 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक लगभग 1.3 लाख नए मामले दर्ज किए गए. यह पिछले तीन महीनों के दौरान सबसे अधिक हैं. देश में कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से संक्रमण के मामले में अब तक का सबसे तेज साप्ताहिक उछाल रहा. पिछली सबसे अधिक बढ़ोतरी 5 से 11 अप्रैल 2021 में दूसरी लहर के दौरान 71 फीसदी के रूप में दर्ज की गई थी. पिछले सप्ताह देश में कोरोना के 46,073 मामले दर्ज किए गए थे, जो मई 2020 के मध्य के बाद से सबसे कम कोरोना मामले थे.

यह भी पढ़ेःं कोरोना बेकाबू, 24 घंटे में दिल्ली में 3100 तो मुंबई में 8063 केस

महाराष्ट्र, बिहार, दिल्ली दे रहे चिंता
संख्या के लिहाज से सबसे बड़ा उछाल महाराष्ट्र में दर्ज किया गया है. यहां बीते एक सप्ताह में 41,980 मामले सामने आए. यह पिछले सप्ताह में पूरे देश से दर्ज की गई गिनती के करीब था. महाराष्ट्र में इस सप्ताह की संख्या पिछले सप्ताह यानी 8,292 की तुलना में पांच गुना अधिक रही. बिहार ने प्रतिशत के हिसाब से सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की. यहां कोरोना केस 20 से 26 दिसंबर के सप्ताह में 85 से बढ़कर 1,073 हो गए. यह करीब 12 गुना अधिक बढ़ोतरी रही. बंगाल ने मामलों की दूसरी सबसे बड़ी साप्ताहिक संख्या 18,524 दर्ज की. यहां पिछले सप्ताह के 3,550 कोरोना मामलों से पांच गुना से अधिक है. दिल्ली ने सप्ताह में 10,769 ताजा मामलों के साथ नौ गुना वृद्धि दर्ज की, जो पिछले सात दिनों में 1,155 थी. यानी कोरोना की तीसरी लहर दबं पांव दस्तक दे चुकी है.

HIGHLIGHTS

  • बीते 24 घंटों में 33 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले
  • कोरोना महामारी आने के बाद अब तक का सबसे तेज साप्ताहिक उछाल
  • बिहार में फीसद के हिसाब से सबसे अधिक वृद्धि दर्ज हुई, फिर है बंगाल
Bihar maharashtra INDIA delhi covid-19 भारत corona-third-wave कोविड-19 corona-vaccine महाराष्ट्र कोरोना वैक्सीन बिहार दिल्ली Corona Epidemic कोरोना संक्रमण Third Wave तीसरी लहर
Advertisment
Advertisment
Advertisment