कोरोनावायरस (Corona Virus) के कारण लागू किए गए लॉकडाउन (Lock Down) को चरणबद्ध तरीके से हटाने के तहत सोमवार को देश के कई हिस्सों में रेस्तरां, मॉल और धार्मिक स्थल खोल दिए गए. वहीं देश में कोविड -19 (COVID-19) के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार को संक्रमण के करीब 10 हजार मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले 2.56 लाख से पार चले गए. यह विषाणु करीब 7500 लोगों की जान ले चुका है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई इस जान लेवा संक्रमण से बुरी तरह से प्रभावित है. शहर में कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 50,000 से अधिक है और मृतकों की तादाद 1,702 हैं. भारत कोरोना वायरस के मामलों के हिसाब से दुनिया का पांचवा सबसे से प्रभावित देश है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का आज कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. हल्का बुखार और गले में खराश की शिकायत के बाद उनकी सारी मीटिंग कैंसिल कर दी गईं. इसके बाद सीएम केजरीवाल ने किसी से मुलाकात नहीं की और खुद को आइसोलेट कर लिया.
Source : News Nation Bureau