कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हो गया है. दूसरे चरण में 60 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके साथ ही 45 साल से ऊपर के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों के भी वैक्सीन लगाई जाएगी. केंद्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक देश के दस हज़ार सरकारी केंद्रों पर मुफ्त टीका (Corona Vaccination) लगाया जाएगा. कोरोना वैक्सीन के लिए सरकार ने 250 रुपए प्रति डोज की अधिकतम कीमत तय कर दी है. केंद्र सरकार के मुताबिक देश में इस समय 10 हजार से ज्यादा प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत पैनल पर हैं, जबकि 687 प्राइवेट अस्पताल सीजीएचएस के पैनल पर हैं. कोरोना वैक्सीन की हर अपडेट के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...
-
Mar 01, 2021 14:37 ISTउपराष्ट्रपति ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भी चेन्नई में वैक्सीन लगवाई है. उन्होंने वैक्सीन लगवाने के बाद ट्वीट किया मैं आज मैने चेन्नई के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ली। अगली खुराक 28 दिन बाद लगाई जाएगी.
टीकाकरण के इस चरण के पात्र सभी नागरिकों से अपील करता हूं कोरोना वायरस के विरुद्ध अभियान में आगे बढ़ कर शामिल हों और टीका लगवाएं।
आज मैने चेन्नई के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ली। अगली खुराक 28 दिन बाद लगाई जाएगी।
टीकाकरण के इस चरण के पात्र सभी नागरिकों से अपील करता हूं कोरोना वायरस के विरुद्ध अभियान में आगे बढ़ कर शामिल हों और टीका लगवाएं। pic.twitter.com/kfK6RcWEPp
— Vice President of India (@VPSecretariat) March 1, 2021
-
Mar 01, 2021 12:55 ISTनवीन पटनायक ने भी लगवाई वैक्सीन
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी सोमवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शाम 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी.
Happy to share that I took my first dose of #COVID19 vaccine today. Grateful to our scientists, health workers for their race against time to deliver the vaccines to people.
Appeal to all eligible people to come forward and get vaccinated for a #CovidFreeOdisha. pic.twitter.com/aqqKSeb2ME
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) March 1, 2021
-
Mar 01, 2021 11:47 IST
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 15,510 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 11288 लोग डिस्चार्ज हुए हैं.
-
Mar 01, 2021 11:23 ISTदिल्ली में खास तैयारी
दिल्ली में आज से 192 सेंटर्स पर सीनियर सिटीजन और को-मोरबिट वाले लोगो को टीका लगाया जाएगा. कोविन एप पर जाकर आसानी से टीका लगवाया जा सकता है. जिसमें पेड और फ्री का ऑप्शन आएगा. सरकारी अस्पतालों में मुफ्त और प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपये में वैक्सीन लगाई जाएगी. दिल्ली में सीनियर सिटीजन वालो की संख्या 12 से 15 लाख के बीच है.
-
Mar 01, 2021 09:15 ISTउत्तर प्रदेश में बनाए 225 केंद्र
उत्तर प्रदेश में 60 साल से ऊपर और 45 से अधिक उम्र के गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. यूपी में आज 22500 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. यूपी में 75 जनपदों में 225 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. को-विन 2.0 पोर्टल पर सुबह 9 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अलावा स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा दी गई है. सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक लोगों को टीका लगाया जाएगा. सरकारी अस्पतालों में मुफ्त और प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपये में टीका लगाया जाएगा.
-
Mar 01, 2021 09:09 ISTराजस्थान में 87 लाख लोगों को लगेगी वैक्सीन
राजस्थान में आज से 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को वैक्सीन लगाई जाएगी. दूसरे चरण के लिए प्रदेश में कुल 87 लाख लोग चिन्हित किए गए हैं. इनमें 60 साल से ऊपर वाले 59.75 लाख बुजुर्ग शामिल हैं. पहले दिन प्रदेश में एक लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. 1000 संस्थाओं और 88 निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए हैं. इस चरण में सरकारी अस्पताल में मुफ्त और निजी अस्पतालों में 250 रुपये टीकाकरण की कीमत तय की गई है.
-
Mar 01, 2021 09:00 IST
बेंगलुरू में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. वहीं दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक वैक्सीन लगाई जाएगी. बेंगलुरू के 24 अस्पतालों में वैक्सीन लगाई जा रही है. इनमें से 19 प्राइवेट अस्पताल हैं. हर अस्पताल में एक दिन में सिर्फ 200 लोगों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी.
-
Mar 01, 2021 08:55 IST
एम्स में पुडुचेरी की नर्स पी. निवेदा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वैक्सीन लगाई.
Sister P Niveda, from Puducherry, administered COVAXIN (Bharat BioTech) to PM Modi.#COVID19Vaccine
— ANI (@ANI) March 1, 2021
-
Mar 01, 2021 08:37 ISTपीएम मोदी ने लगवाई वैक्सीन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एम्स में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. उन्होंने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की डोज लगवाई है
Took my first dose of the COVID-19 vaccine at AIIMS.
Remarkable how our doctors and scientists have worked in quick time to strengthen the global fight against COVID-19.
I appeal to all those who are eligible to take the vaccine. Together, let us make India COVID-19 free! pic.twitter.com/5z5cvAoMrv
— Narendra Modi (@narendramodi) March 1, 2021
-
Mar 01, 2021 08:36 IST
केंद्र सरकार के मुताबिक देश में इस समय 10 हजार से ज्यादा प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत पैनल पर हैं, जबकि 687 प्राइवेट अस्पताल सीजीएचएस के पैनल पर हैं.
-
Mar 01, 2021 08:35 IST
केंद्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक देश के दस हज़ार सरकारी केंद्रों पर मुफ्त टीका (Corona Vaccination) लगाया जाएगा. कोरोना वैक्सीन के लिए सरकार ने 250 रुपए प्रति डोज की अधिकतम कीमत तय कर दी है.
-
Mar 01, 2021 08:35 IST
दूसरे चरण में 60 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके साथ ही 45 साल से ऊपर के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों के भी वैक्सीन लगाई जाएगी.
-
Mar 01, 2021 08:35 IST
कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हो गया है.