कोरोना वायरस का वैक्सीन आते ही हम उसे देश के कोने-कोने तक पहुंचाएंगे, बोलीं नीता अंबानी

कोरोना वायरस का वैक्सीन आते ही हम उसे देश के कोने-कोने तक पहुंचाएंगे, बोलीं नीता अंबानी

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
nita ambani

नीता अंबानी ( Photo Credit : ANI)

Advertisment

मुकेश अंबानी (Mukesh ambani)  की पत्नी व रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने पहली बार रिलायंस एजीएम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना संकट में रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से किए जा रहे सामाजिक कार्य की जानकारी दी.

नीता अंबानी ने कहा कि रिलायंस फाउंडेशन Jio के डिजिटल बुनियादी ढांचे की मदद से भारत भर में तेजी से मेगा-स्केल COVID परीक्षण के लिए सरकार और स्थानीय नगरपालिकाओं के साथ साझेदारी कर रहा है. कोरोना से युद्ध जल्द ही खत्म हो जाएगा.

और पढ़ें: Jio Meet शुरू होने के कुछ ही दिन के भीतर 50 लाख डाउनलोड हुए: मुकेश अंबानी

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होते ही हम उसे देश के हर नुक्कड़ और कोने तक पहुंचाएंगे. मैं आपको आश्वस्त करना चाहती हूं कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए समान डिजिटल वितरण और आपूर्ति श्रृंखला का उपयोग करके स्वयं सेवा करेंगे.

नीता अंबानी ने आगे बताया कि कोरोना वायरस की शुरुआत होते ही देश में पीपीई किट की काफी जरूरत थी. इस दौरान इसके लिए रिकॉर्ड समय के दौरान हमारी कंपनी ने ऐसी मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाई. जिससे हर दिन 1 लाख पीपीई किट और एन95 मास्क बनाए जा सकें. उन्होंने साथ में बताया कि रिलायंस इमर्जेंसी सर्विस में लगी गाड़ियों के लिए देश भर में मुफ्त ईंधन उपलब्ध करा रहा है.

इसे भी पढ़ें: रिलायंस फाउंडेशन का 'मिशन अन्न सेवा' दुनिया का सबसे बड़ा कॉर्पोरेट मुफ्त भोजन कार्यक्रम

कोरोना काल में सामाजिक कार्य के बारे में बताते हुए नीता अंबानी ने आगे कहा कि मिशन अन्न सेवा के जरिए देश भर में 5 करोड़ से ज्यादा गरीबों, मजदूरों और फ्रंटलाइन वर्करों के लिए भोजन मुहैया कराया गया.

Source : News Nation Bureau

coronavirus Mukesh Ambani nita ambani Reliance Jio reliance agm
Advertisment
Advertisment
Advertisment