700 से 1000 रुपये में मिल सकती है कोरोना वैक्सीन, कीमतों का जल्द होगा ऐलान

Vaccine Prices in India: 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. कुछ ही समय में वैक्सीन खुले बाजारों में भी मिलने लगेगी. जल्द इसकी कीमत का ऐलान किया जाएगा. 

author-image
Kuldeep Singh
New Update
covidvaccine

700 से 1000 रुपये में मिल सकती है कोरोना वैक्सीन, जल्द होगा ऐलान( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

1 मई से देशभर में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. ऐसे में लोगों के मन में एक सवाल है कि बाजार में वैक्सीन कितने रुपये में मिलेगी. वैक्सीन की कीमत को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं. फिलहाल सरकार वैक्सीन की प्रति डोज 250 रुपये में मुहैया करा रही है लेकिन 1 मई से बाजार में वैक्सीन की कीमत इससे काफी अधिक हो सकती है.  कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि निजी बाजार में वैक्सीन की कीमत 700 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक प्रति डोज हो सकती है. इससे पहले एक इंटरव्यू में सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा था कि कोविशील्ड की कीमत एक हजार रुपये प्रति डोज हो सकती है. इसके साथ ही 

यह भी पढ़ें: कोरोनाः करीब 3 लाख नए केस और 2000 से ज्यादा मौतें, हर तरफ खौफनाक मंजर

750 रुपये में मिल सकती है रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-V
रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-V आयात करने की तैयारी में लगे डॉक्टर रेड्डीज वैक्सीन की कीमत 750 रुपये के अंदर रख सकते हैं. हालांकि, इसे लेकर फिलहाल अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है. सरकार ने इस वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा कंपनियां राज्यों को वैक्सीन कीमत के संबंध में मिलने वाले आदेश को लेकर केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही हैं. देश में अब तक 13 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसलाः 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त लगेगी वैक्सीन 

यूपी में मुफ्त लगेगी कोरोना वैक्सीन
उत्तर प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया है. 1 मई से शुरू होने वैक्सीनेशन के अगले चरण में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. केंद्र सरकार ने सोमवार को ही एक मई से 18 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू करने का फैसला किया. अभी तक सरकार 45 साल से ऊपर के लोगों को ही मुफ्त वैक्सीन लगा रही थी. कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को फ्री में कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी लेकिन जो लोग सक्षम हैं और टीके की कीमत चुका सकते हैं. उनसे यह भी अपील सरकार की तरफ से की जा सकती है कि वह निजी अस्पतालों में टीका लगवाएं.  

corona-virus Covishield Corona Vaccine Prices
Advertisment
Advertisment
Advertisment