देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) से पीड़ितों की संख्या 23,077 पहुंची, 718 की हो चुकी है मौत

देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 23 हजार को पार कर गयी है. अब तक 23,077 लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हैं. इनमें 17,610 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. अब तक 4748 को डिस्चार्ज किया गया.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Corona Virus

देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 23,077 पहुंची, 718 की हो चुकी है मौत( Photo Credit : IANS)

Advertisment

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) से पीड़ितों की संख्या 23 हजार को पार कर गयी है. अब तक 23,077 लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हैं. इनमें 17,610 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. अब तक 4748 को डिस्चार्ज किया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक देश भर में 718 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अंडमान निकोबार में 22 लोग अब तक कोरोना संक्रमित हैं, जिनमें से 11 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. उधर, आंध्र प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 895 पहुंच गई है, जिनमें से 141 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां 27 की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें : हेल्‍थ टीम पर हमला करने वालों में से 2 आरोपी कोरोना पॉजीटिव निकले, मचा हड़कंप

अरुणाचल प्रदेश में सिर्फ एक मामला सामने आया है, जबकि असम में 36 लोग इस बीमारी से पीड़ित बताए गए हैं. इनमें से 19 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां एक की मौत हो गई है. बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों का आंकड़ा बढ़ा है. बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 153 पहुंच गई है. 46 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है . यहां 2 की मौत हो गई है. चंडीगढ़ में 27 मामले सामने आए. इनमें से 14 को डिस्चार्ज किया चुका है. छत्तीसगढ़ में 36 मामले सामने आये हैं, 28 को डिस्चार्ज किया जा चुका है.

राजधानी दिल्ली में यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 2376 लोग राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित हैं, जिनमें से 808 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 50 लोगों की मौत हो गई है. गोवा अभी भी देश का कोरोना फ्री स्टेट बना हुआ है जहां 7 मामले सामने आए थे लेकिन सातों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.

यह भी पढ़ें : रेलवे कर्मचारियों का नहीं कटेगा वेतन, एक दिन की सैलरी होगी पीएम केयर्स में जमा

गुजरात में भी कोरोना तेजी से बढ़ा है. अब तक 2624 लोग इस बीमारी से पीड़ित बताए गए हैं जिनमें 258 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां 112 लोगों की मौत हुई है. हरियाणा में यह मामला 272 तक पहुंचा है. 156 की छुट्टी हो चुकी है, जबकि तीन की मौत हुई है. हिमाचल में कोरोना वायरस पीड़ित लोगों की संख्या 40 हो गई है. 18 को डिस्चार्ज किया गया. एक की मौत हुई है.

जम्मू-कश्मीर में आंकड़ा 427 पहुंच चुका है. 92 को डिस्चार्ज किया गया. जबकि 5 की मौत हो गई है . झारखंड में पीड़ित लोगों की संख्या 53 बनी हुई है, जबकि 3 लोगों की मौत हुई है. कर्नाटक में 445 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं, जिनमें से 145 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. 17 की मौत हुई है . केरल में 447 मामला सामने आया है. 324 को छुट्टी दे दी गई . यहां तीन की मौत हुई है. लद्दाख में 18 मामले सामने आए, 14 को डिस्चार्ज किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस को धोबिया पछाड़ दे रहा भारत, ये आंकड़े तो यही कहते हैं

इधर, मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है . स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक जारी रिपोर्ट के हवाले से शुक्रवार सुबह तक यहां पर 1699 लोग इस वायरस से पीड़ित बताये गए हैं, जिनमें से 203 को अस्पताल से छुट्टी दे दी जा चुकी है जबकि 83 लोगों की मौत हुई है .

महाराष्ट्र पूरे देश में अब भी अव्वल बना हुआ है. यहां अब तक 6430 लोग वायरस से पीड़ित बताये गए हैं. 840 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. अब तक 283 की मौत हुई है. मणिपुर में सिर्फ दो ,मेघालय में 12, मिजोरम में एक और उड़ीसा में सिर्फ 90 मामले सामने आए हैं. यहां 33 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. एक की मौत दर्ज की गई है. पुडुचेरी में सिर्फ 7 मामले सामने आए हैं जिनमें से तीन को डिस्चार्ज किया जा चुका है. पंजाब में शुक्रवार सुबह तक 277 कोरोना संक्रमित लोग बताए गए हैं उन 65 को डिस्चार्ज किया गया. 16 की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें : आतंकियों की कंगाली, हाफिज सईद का करीबी सेक्स रैकेट चलाने में गिरफ्तार

राजस्थान में यह आंकड़ा अब तक 1964 पहुंच गया है, जिनमें से 230 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. अकेले राजस्थान में 27 की मौत हो गई है. तमिलनाडु में 1683 लोग वायरस से पीड़ित है. 752 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. 20 की मौत हो गई है. तेलंगाना में आंकड़ा 960 पहुच गया है. 197 को डिस्चार्ज किया गया. यहां 24की मौत हुई है.

उधर त्रिपुरा में सिर्फ 2 मामले सामने आए हैं. उत्तराखंड में 47 मामले सामने आए 24 को डिस्चार्ज किया चुका है. उत्तर प्रदेश में अब तक 1510 लोग कोराना वायरस से पीड़ित बताए गए हैं जिनमें से 206 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. यहां 24 लोगों की मौत हुई है. पश्चिम बंगाल में शुक्रवार सुबह तक 514 मामले सामने आये हैं. 103 को डिस्चार्ज किया चुका है. अब तक 15 लोगों की मौत हुई है.

Source : IANS

covid-19 corona-virus coronavirus lockdown Corona Infection Corona victims Corona Count
Advertisment
Advertisment
Advertisment