कोरोना वायरस से ने पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है. भारत भी इससे अछूता नहीं है, भारत ने लॉकडाउन कर देश वासियों को अन्य देशों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित कर रखा है. लेकिन अब धीरे-धीरे यहां भी कोरोना वायरस संक्रमण में तेजी दिखाई दे रही है. इस बीच पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर लॉकडाउन को लेकर बातचीत की है. आपको बता दें कि सोमवार तक देश में कोविड-19 के देश में कुल मामले 27892 तक पहुंच गए हैं. वहीं 6 हजार से ज्यादा लोग ठीक होकर अपने घरों को पहुंच गए हैं. अभी भी देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हजार से ज्यादा है, वहीं इस महामारी से अब तक 872 लोगों की जान जा चुकी है.
Source : Ravindra Singh