Corona Virus : गंगाराम हॉस्पिटल में एक साथ 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 32 डॉक्टर होम क्वारैंटाइन हैं, जबकि 5 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है .

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Corona Virus

गंगाराम हॉस्पिटल में एक साथ 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 32 डॉक्टर होम क्वारैंटाइन हैं, जबकि 5 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है इधर, कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए AIIMS दिल्ली में 10 अप्रैल यानी शनिवार से विभिन्न ऑपरेशन थिएटरों में केवल इमरजेंसी सर्जरी ही की जाएगी. वहीं, दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 7,437 केस सामने आए हैं. 42 लोगों की मौत हुई है. नए आंकड़ें सामने आने के बाद दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 23,181 हो गई है. यहां अब तक 6,98,005 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. मुंबई में गुरुवार को कोरोना के 8,938 केस सामने आए हैं. 23 लोगों की मौत हुई है, वहीं 4,503 मरीज रिकवर भी हुए हैं. यहां अब तक कोरोना के 4,91,698 केस आ चुके हैं. इनमें से 3,92,514 मरीज रिकवर हो गए, जबकि 11,874 की मौत हो गई. यहां 86,279 एक्टिव केस हैं.

यूपी में कोरोना की कहर जारी, लखनऊ में मिले 2369 नए संक्रमित

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. शहरों में नाइट कर्फ्यू की व्यवस्था लागू होने के बावजूद भी राज्य में नए संक्रमित केस आने का सिलसिला थम नहीं रहा है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड संख्या में 8490 नए संक्रमित सामने आने के बाद लखनऊ में 2369 नए संक्रमित मिले हैं. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है. टेस्टिंग की क्षमता बढ़ायी गयी है. प्रदेश में अब तक कुल 3,61,47,340 सैम्पल की जांच की गयी है, जिसमें पिछले 24 घंटे 8,490 नये मामले आये हैं. जिसमें 50 प्रतिशत से अधिक केस लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर नगर से आये हैं. यहां पर 39,338 कोरोना के एक्टिव मामले में से 22,904 लोग होम आइसोलेशन में हैं. निजी चिकित्सालयों में 770 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 6,06,063 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,93,343 क्षेत्रों में 5,21,397 टीम दिवस के माध्यम से 3,18,44,028 घरों के 15,44,63,517 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है. उत्तर प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है. अब तक 66,88,260 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 11,79,437 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी है. इस प्रकार कुल 78,67,697 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.

प्रसाद ने बताया कि कोविड संक्रमण नियंत्रित करने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम निगरानी समिति, मोहल्ला निगरानी समिति को पुन: सक्रिय किया गया है. इन समितियों के माध्यम से संक्रमण वाले प्रदेशों से आने वाले लोगों की पहचान कर, उनसे संक्रमण की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों से अपील की है कि वे अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझें और घर में ही कुछ दिन व्यतीत करें. संक्रमण का कोई भी लक्षण दिखायी देने पर कोविड-19 की जांच अवश्य करायें. इससे स्वयं को और अपने परिवार को कोविड-19 से सुरक्षित किया जा सकेगा.

 

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में एक साथ 37 डॉक्टर पॉजिटिव आए
  • एम्स में 10 अप्रैल से सिर्फ अर्जेंट सर्जरी होगी
  • यूपी में कोरोना की कहर जारी, लखनऊ में मिले 2369 नए संक्रमित
corona-virus Corona Positive कोरोना पॉजिटिव Gangaram Hospital गंगाराम हॉस्पिटल
Advertisment
Advertisment
Advertisment