देश में कोरोना के 58 हजार नए मामले, कुल आंकड़ा 26 लाख के पार

स्वास्थ्य मंत्राल. द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में कोरोना के 57,982 मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल आंकड़ा 26,47,664 पहुंच गया है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. फिर एक बार फिर 58 हजार नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल आंकड़ा बढ़कर 26 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्राल. द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में कोरोना के 57,982 मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल आंकड़ा 26,47,664 पहुंच गया है. इनमें से 6 लाख 76 हजार 900 कोरोना के सक्रिय मामले हैं जबकि 19 लाख 19 हजार 843 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा कोरोना के चलते अभी तक 50 हजार 921 लोगों को मौत हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 941 लोगों की मौत हुई.

यह भी पढ़े: कोरोना संकट के बीच मानसूत्र सत्र बनाएगा अनोखा रिकॉर्ड, 1952 के बाद होगा ऐसा...

इससे पहले बताया जा रहा था कि भारत में इस संक्रमण के कारण होने वाली मृत्युदर रविवार को और घटकर 1.93 फीसदी रह गई. भारत उन देशों में से एक है जहां कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण मरने वाले लोगों की संख्या सबसे कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह केंद्र, राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के समन्वित प्रयासों का परिणाम है.

मंत्रालय ने कहा, ‘‘अमेरिका में मृतक संख्या 50,000 के पार पहुंचने में 23 दिन का वक्त लगा, ब्राजील में 95 दिन और मेक्सिको में 141 दिन में मृतक संख्या इससे अधिक हुई.भारत में मृतक संख्या इतनी होने में 156 दिन का वक्त लगा.’’ उसने कहा कि बड़े पैमाने पर जांच, संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाने और प्रभावी उपचार के कारण ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बहुत अधिक है.

यह भी पढ़े: संसद भवन एनेक्सी में लगी भीषण आग, बड़ा नुकसान होने की आशंका

आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक, रविवार तक देश में 18,62,258 लोग संक्रमण से उबर चुके थे. मंत्रालय ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयासों के जरिए निगरानी की और घर पर पृथक-वास कर रहे मरीजों की देखरेख का पूरा खयाल रखा. उसके मुताबिक भारत कोविड-19 की तीन करोड़ जांच पूरी करने की दिशा में बढ़ रहा है. 15 अगस्त तक 2,93,09,703 नमूनों की जांच की जा चुकी थी.

covid-19 corona-virus कोरोनावायरस corona news corona update cases कोरोना मामले
Advertisment
Advertisment
Advertisment