कोरोना को लेकर देश में हाहाकार मचा हुआ है. भारत में कोरोना ने अभी तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना का कहर कितना विकराल हो चुका है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार रात तक संक्रमण के 199,569 नए मामले दर्ज किए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस अवधि में 1037 लोगों की मौत हो गई. अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14070300 हो गई है. देश के कई राज्यों में स्थिति लगातार गंभीर हो रही है.
दिल्ली में सामने आए रिकॉर्ड मामले
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 17 हजार 282 नए मामले आए हैं. यह संख्या पिछले साल महामारी की शुरुआत होने के बाद से एक दिन में हुई सर्वाधिक वृद्धि है. शहर में अब तक 7,67,438 लोग संक्रमित हुए हैं और इनमें से 7,05,162 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 104 मरीजों की मौत हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामलों में तेजी के बीच दिल्ली सरकार ने गुरुवार सुबह 11 बजे उपराज्यपाल के साथ समीक्षा बैठक बुलाई है. इसके अलावा दोपहर 12 बजे दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्य सचिव एवं तमाम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना की मौजूदा स्थिति पर बैठक बुलाई है.
यह भी पढ़ेंः Corona से दिल्ली में हालात भयावह, एक दिन में 17 हजार से ज्यादा केस
महाराष्ट्र सबसे अधिक बेहाल
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 58,952 नये मामले सामने आये, जबकि 278 और संक्रमितों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 58,804 पहुंच गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. बता दें कि कोविड-19 के मामले काफी तेजी से बढ़ने और चिंताजनक हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने बुधवार रात आठ बजे से 15 दिनों के लिए सख्त प्रतिबंध लगाने की एक दिन पहले घोषणा की थी. ये प्रतिबंध एक मई सुबह सात बजे तक रहेंगे. महाराष्ट्र में 11 अप्रैल को संक्रमण के 63,294 मामले सामने आये थे, जब तक की सर्वाधिक संख्या है.
केस में 1 लाख की वृद्धि हो चुकी है. देशभर से बुधवार को 1,99,620 नए कोरोना मरीज सामने आए. हैरत की बात है कि 10 दिन पहले ही रोजोना कोरोना केस का आंकड़ा 1 लाख को पार किया था. भारत में कोरोना के मौजूदा हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया में सिर्फ अमेरिका ही डेली केस के लिहाज से 2 लाख का आंकड़ा छू सका था. उसे भी 1 से 2 लाख तक पहुंचने में 21 दिनों का वक्त लगा था. अमेरिका में पिछले साल 30 अक्टूबर के 1 लाख नए कोरोना केस आए थे और 21 दिनों बाद 20 नवंबर को यह आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया था. दुनियाभर में कोविड-19 महामारी के आंकड़े जुटाने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में 8 जनवरी को 3,09,035 नए कोविड मरीज पाए गए थे जो दुनियाभर का रेकॉर्ड है.