भारत में कोरोना का तांडव, 3 सप्ताह में एक लाख से भी ज्यादा केस, 2600 से अधिक मौतें

पिछले 2 महीनों से भी ज्यादा समय से लॉकडाउन जारी रहने के बावजूद भी देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार (26 मई) तक देश में कोरोना के एक लाख 45 हजार 380 मामले सामने आ चुके हैं.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
covid 19

कोविड-19( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

चीन के वुहान शहर से निकलकर पूरी दुनिया में मौत का तांडव रचने वाले कोरोनावायरस (Corona Virus) ने अब भारत में भी अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. देश में कोविड -19 (COVID-19) संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन (Lock Down) किया गया है. पिछले 2 महीनों से भी ज्यादा समय से लॉकडाउन जारी रहने के बावजूद भी देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार (26 मई) तक देश में कोरोना के एक लाख 45 हजार 380 मामले सामने आ चुके हैं. और 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पहले और दूसरे लॉकडाउन में जहां सरकार की ओर से रियायतें कम दी गई थीं तो कोरोना के मामले भी काबू में थे, लेकिन तीसरे और चौथे लॉकडाउन में जैसे ही छूट बढ़ाई गई वैसे ही इस महामारी के मामले भी बढ़ गए.

आपको बता दें कि पिछले तीन सप्ताह पहले देश में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 43 हजार के आस-पास थी जबकि इसके बाद महज तीन सप्ताह में ही भारत में यह आंकड़ डेढ़ लाख के करीब जा पहुंचा है यानि कि इन तीन सप्ताह में ही देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक लाख से भी ज्यादा मरीज पाए गए. तीन सप्ताह पहले अगर हम मौतों का आंकड़ा देखें तो 1400 मौतों की पुष्टि हो चुकी थी. आपको बता दें कि मौजूदा समय देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 45 हजार के पार जा चुकी है.

जानिए किस राज्य में कोरोना के कितने मामले
भारत में अगर कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र इनमें शीर्ष पर रहेगा. महाराष्ट्र में 52 हजार से अधिक कंफर्म कोरोना वायरस से संक्रमित केस पाए गए हैं. यहां पर लगभग 1700 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है. दूसरे नंबर पर बात करें तो तमिलनाडु का नाम आता है इस राज्य में अब तक करोना वायरस के लगभग 17 हजार से भी ज्यादा मामले आए हैं. बात मध्य प्रदेश की करें तो वहां पर कुल मरीजों का आंकड़ा 6859 है, जिसमें 300 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें-भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 1.4 लाख के पार, एक मई की तुलना में चार गुना हुए

दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी
उत्तर प्रदेश में भी कुल कन्फर्म केस की संख्या 6532 हो गई है, जिसमें 165 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में मरीजों का आंकड़ा 2730 है, जिसमें 13 लोगों की मौत हो चुकी है. अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो वहां भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा 14 हजार के पार पहुंच गया है. यहां अब तक 276 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि राजस्थान में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7300 है, जिसमें 167 की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र सरकार पर बयान के बाद दिया राहुल को मिला नवाब मलिक का साथ, कह दी ये बड़ी बात

7 दिनों में देश के 16 फीसदी जिलों में कोरोना के केस 100 फीसदी से ज्यादा बढ़े
आपको बता दें कि भारत के लगभग 16 फीसदी जिलों में 7 दिनों के ​अंदर कोरोना वायरस के केस 100 फीसदी से ज्यादा बढ़े हैं. इनमें से करीब आधे जिले ग्रीन जोन में हैं. हालांकि 717 जिलों के ये आंकड़े 20 मई तक के हैं. अगर विशेषज्ञों और स्वास्थ्य अधिकारियों की माने तो देश में कोरोना मरीजों की संख्या में यह उछाल मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों से अपने घरों को लौटे प्रवासी मजदूरों की वजह से आया है.

यह भी पढ़ें-'महाविकास अघाड़ी' में सबकुछ ठीक नहीं - राहुल गांधी, शरद पवार ने भी की थी गवर्नर से मुलाकात

बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6535 नए मामले
अगर हम कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6 हजार 535 नए मामले सामने आए हैं और 146 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी तक देश में 80 हजार से अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 52 हजार 667 हो गया है, जिसमें 1695 की मौत हो चुकी है.

INDIA covid-19 corona-virus Corona case in india Coronavirus cross One Lakh Patients
Advertisment
Advertisment
Advertisment