देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. पिछले 24 घंटों कोरोना 53 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल आंकड़ा बढ़कर 22 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना के 22 लाख 68 हजार 676 मामले सामने चुके हैं जिनमें से 6 लाख 39 हजार 929 मामले फिलहाल एक्टिव हैं जबकि 15 लाख 83 हजार 490 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं अब तक 45 हजार 257 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना ते 53 हजार 601 नए मामले सामने आए हैं जबकि 871 लोगों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश न्यूज़ राहत इंदौरी कोरोना पॉजिटिव, कहा- दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं
Single-day spike of 53,601 cases and 871 deaths reported in India, in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) August 11, 2020
The #COVID19 tally rises to 22,68,676 including 6,39,929 active cases, 15,83,490 cured/discharged/migrated & 45,257 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/cFngz89iaN
बता दें, इससे पहले दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 (COVID-19) के 707 नये मरीज सामने आए जिन्हें मिलाकर राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.46 लाख से अधिक हो गई. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि लोगों के बीमारी से ठीक होने की मौजूदा 90 प्रतिशत की दर के साथ शहर के लोग धीरे-धीरे लेकिन स्थिर तरीके से कोविड-19 को मात दे रहे हैं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को 12,323 नमूनों की जांच की गई. बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में 707 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 1,46,134 हो गई है जबकि महामारी से मरने वालों की संख्या शहर में 4131 हो गयी है. गत 24 घंटे में कोरोना वायरस से 20 लोगों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका में मिली 4 करोड़ की स्कॉलरशिप, सड़क हादसे में हुई मौत
दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या रविवार के 4,111 से बढ़कर सोमवार को 4,131 हो गई. बुलेटिन में कहा गया कि सोमवार को हुई रैपिड एंटीजन जांच की संख्या 9021 है जबकि आरटी-पीसीआर,सीबीएनएएटी और ट्रू एनएएटी जांच के आंकड़े 3311 है और कुल मिलाकर 12323 जांच की गईं. दिल्ली में अब तक 12,04,405 जांच की जा चुकी हैं. इसमें कहा गया कि सोमवार को प्रति 10 लाख व्यक्तियों पर की गई जांच का आंकड़ा 63,389 था. बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली के कोविड अस्पतालों में कुल 10412 बिस्तर खाली हैं. दिल्ली में अब तक 1,31,657 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. घरों पर 5637 मरीज पृथक-वास में हैं.