मानो नोएडा (Noida) के सेक्टर 5 और 8 की बस्ती से तीन कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमित मरीजों का मिलना ही काफी नहीं था. अब प्रशासन हाल ही में विदेश से लौटे 184 लोगों का पता नहीं लगा पा रहा है. बड़ी चुनौती की बात यह है कि ये लोग दर्ज कराए गए पते पर भी नहीं मिले हैं. कोढ़ में खाज वाली स्थिति यह है कि बार-बार स्थानीय प्रशासन के अनुरोध पर भी ये सामने नहीं आ रहे हैं. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जिला प्रशासन को 1862 लोगों की एक लिस्ट दी थी, जो हाल ही में विदेश से लौटे थे. अब इनमें से ही 184 लोग गायब हैं.
यह भी पढ़ेंः Hanuman Jayanti 2020: आज करें हनुमान लला की आरती, बनेंगे सारे बिगड़े काम
एक दिन में बदल गई स्थिति
गौरतलब है कि एक दिन पहले तक कोरोना के संक्रमण को लेकर नोएडा प्रशासन इस बात को लेकर काफी निश्चिंत था कि कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. वहीं अब प्रशासन की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है, क्योंकि संक्रमण का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है. पहले तो सेक्टर 5 और 8 की बस्ती में तीन पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद 240 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया अब वहीं प्रशासन को 184 ऐसे लोगों का पता नहीं लग पा रहा है जो हाल ही में विदेश से लौटे थे. न तो ये लोग खुद सामने आए हैं और अपने परीक्षण करवाए हैं.
यह भी पढ़ेंः अब दिल्ली के सहायक सब-इंस्पेक्टर निकले कोरोना पॉजिटिव, कालकाजी पुलिस कॉलोनी सील
184 गायब लोग बने समस्या
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 28 दिन की अवधि में विदेश से लौटे लोगों की संख्या 780 है. वहीं 1082 लोग ऐसे हैं जो एक महीने से पहले विदेश से लौट आए हैं और वापसी के बाद उन्होंने भारत में अपने आवश्यक दिन भी बिता लिए हैं. प्रशासन के अनुसार 1180 लोगों को निगरानी में रखा गया है. नोएडा में अभी तक ऐसे लोगों में से 1042 के सैंपल लिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग को अभी तक 184 लोगों का पता नहीं चल सका है, जिनके नाम केंद्र ने जारी किए थे. अधिकारियों के अनुसार इन सभी लोगों के पासपोर्ट पर मौजूद पतों पर ये उपलब्ध नहीं थे. साथ ही नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से दिए गए इनके फोन नंबर भी या तो उपलब्ध नहीं थे या फिर गलत थे.
यह भी पढ़ेंः हनुमान की तरह पीएम नरेंद्र मोदी ने दी 'संजीवनी बूटी', ब्राजील के राष्ट्रपति ने की मोदी की तारीफ
पुलिस जुटी तलाश में
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि ये सभी अपने पतों पर नहीं मिलें हैं. इससे जाहिर है कि इन सभी ने जिला छोड़ दिया है या फिर अपने दस्तावेजों में पता अपडेट नहीं किया है. दोहरे के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम इन लोगों के पतों पर तीन बार जांच करने के लिए गई लेकिन उन्हें वहां कोई भी नहीं मिला. ये सभी लोग वे थे जो ब्रिटेन, बैंकॉक, ऑस्ट्रेलिया या फिर इंडोनेशिया जैसे देशों की यात्रा कर लौटे हैं. अब पुलिस की टीम भी इन लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है. पुलिस ने बताया कि हम उनके पतों पर जाकर उनकी खोज कर रहे हैं. साथ ही उनके नंबरों को भी ट्रेस किया जा रहा है. पुलिस उनके पिछले मूवमेंट्स को भी ट्रेस कर रही है ताकि उनकी जानकारी मिल सके.
HIGHLIGHTS
- नोएडा में तीन पॉजिटिव केस मिलने के बाद सनसनी बढ़ी.
- अब विदेश से आए लोगों में 184 का नहीं मिल रहा सुराग.
- पते निकले गलत. मोबाइल फोन नंबर भी पुराने.