देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) के अब तक के सबसे ज्यादा नए 9,851 मामले सामने आए हैं और 273 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,26,770 और मृतकों की संख्या बढ़कर 6,348 हो गई. अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत अब कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,10,960 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,09,461 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है.
यह भी पढ़ें : लड़कियों की शादी को लेकर मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, बनाया टास्कफोर्स
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ अब तक 48.27 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.’’ संक्रमण की पुष्टि वाले मामलों में विदेश के नागरिक भी शामिल हैं. बृहस्पतिवार सुबह से अब तक 273 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 123 महाराष्ट्र से है. दिल्ली के 44, गुजरात के 33, उत्तर प्रदेश के 16, तमिलनाडु के 12, पश्चिम बंगाल के 10, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में छह-छह, कर्नाटक, बिहार और राजस्थान में चार-चार, आंध्र प्रदेश और केरल में तीन-तीन, उत्तराखंड में दो और जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और झारखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.
देश में इस खतरनाक वायरस से अब तक 6,348 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से सबसे ज्यादा 2,710 मौत महाराष्ट्र में, गुजरात में 1,155, दिल्ली में 650, मध्य प्रदेश में 377, पश्चिम बंगाल में 355, उत्तर प्रदेश में 245, तमिलनाडु में 220, राजस्थान में 213, तेलंगाना में 105, आंध्र प्रदेश में 71 मौतें हुई हैं. जम्मू-कश्मीर में 35 लोगों की मौत हुई है जबकि बिहार में 29, हरियाणा में 24, केरल में 14, उत्तराखंड में 10, ओडिशा में सात, झारखंड में छह लोगों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें : इस ब्लड ग्रुप को कोरोना से सबसे ज्यादा है खतरा, रिसर्च में हुआ खुलासा
हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में पांच-पांच लोगों की मौत हुई. असम में चार और छत्तीसगढ़ में दो लोगों की मौत हुई. मेघालय और लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार मृतकों में 70 फीसदी वैसे लोग हैं जो पहले से ही अन्य बीमारियों के पीडि़त थे. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकडों के अनुसार देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 77,793 लोग संक्रमित हैं.
इसके बाद तमिलनाडु में 27,256, दिल्ली में 25,004, गुजरात में 18,584, राजस्थान में 9,862, उत्तर प्रदेश में 9,237 और मध्य प्रदेश में 8,762 लोग संक्रमित हैं. पश्चिम बंगाल में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,876 हो गई है. इसके बाद बिहार में 4,493, कर्नाटक में 4,320 और आंध्र प्रदेश में 4,223 लोग संक्रमित हैं. हरियाणा में 3,281, तेलंगाना में 3,147, जम्मू-कश्मीर में 3,142 और ओडिशा में 2,478 लोग संक्रमित हैं. पंजाब में 2,415, असम में 1,988, केरल में 1,588, उत्तराखंड में 1,153 लोग संक्रमित हैं.
यह भी पढ़ें : UP: एक साथ 25 स्कूलों में नौकरी, 13 महीनों में कमाए एक करोड़ रुपये
झारखंड में 793, छत्तीसगढ़ में 756, त्रिपुरा में 644, हिमाचल प्रदेश में 383, चंडीगढ़ में 301, मणिपुर में 124, गोवा में 166 और लद्दाख में 90 मामले हैं. पुडुचेरी में 82, नगालैंड में 80, अरुणाचल प्रदेश में 42, अंडमान- निकोबार द्वीपसमूह और मेघालय में 33-33 मामले हैं. मिजोरम में 17, दादर-नगर हवेली में 120 और सिक्किम में दो मामले हैं. मंत्रालय ने बताया कि आंकड़ों का मिलान भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा परिषद से किया जा रहा है और राज्यवार आंकड़ें पुष्टि और मिलान का विषय हैं.
Source : Bhasha