कोरोनावायरस (Coronavirus) की अब भारत में भी दस्तक हो चुकी है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका की एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को यह बताया. चीन से लौटे दो व्यक्तियों के कोरोनावायरस से संक्रमित (Coronavirus Infection) होने की आशंका के चलते चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है. दोनों संदिग्धों को कस्तूरबा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, उनका परीक्षण कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः चुनाव से ऐन पहले दिल्ली कांग्रेस में नया बखेड़ा, संदीप दीक्षित ने कही यह बड़ी बात
दरअसल चीन में कोरोना वायरस (Corona Virus in China) से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हैं और इसके चलते कई लोगों की मौत हो चुकी है. यह देखते हुए बीएमसी ने चिंचपोकली के कस्तूरबा अस्पताल में एक अलग वार्ड बना दिया है. शुक्रवार को चीन के यात्रियों में संदिग्ध रूप से इसके लक्षण दिखाई दिए. इस मामले में बीएमसी में कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पद्मजा केस्कर ने बताया, ऐसे लोगों के निदान और उपचार के लिए एक अलग वार्ड बना दिया गया है जिनके कोरोनावायरस से संक्रमित होने की आशंका है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर नियुक्त डाक्टरों से कहा गया है कि चीन से आने वाले किसी भी यात्री में अगर कोरोनावायरस के लक्षण नजर आते हैं तो उन्हें इस वार्ड में भेज दिया जाए.
यह भी पढ़ेंः ओवैसी के बाप-दादाओं ने अपनी लैला के लिए बनवाया ताजमहल- वसीम रिजवी
कोरोना वायरस को लेकर कस्तूरबा अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से इस बारे में दिशा-निर्देश दिए गए हैं. गौरतलब है कि कोरोनावायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह जो सामान्य जुकाम से लेकर श्वास तंत्र की गंभीर समस्या तक पैदा कर सकता है. इस वायरस के सबसे अधिक मामले अब तक चीन में देखने को मिले हैं. यहां इस संक्रमित वायरस की वजह से तीन में 26 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 830 लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं.
Source : News Nation Bureau