आने वाले कुछ बेहद महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में कोरोना के कहर से लोगों को बचाने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, लोगों को 21 दिनों तक घर के अंदर ही रहना होगा. हालांकि इस दौरान जरूरत की चीजें मिलती रहेंगी. पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि घर से बाहर निकलना क्या होता है वो ये 21 दिनों के लिए भूल जाएं. उन्होंने कहा ये एक तरह से कर्फ्यू ही है जिसका पूरे देश को पालन करना होगा. वहीं बात करें संक्रमित मरीजों की तो ये आंकड़ा 560 पहुंच गया है जबकि 11 लोगों की मौत हो गई है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के दो मरीजों को बीमारी से पूरी तरह से उबरने के बाद छुट्टी दे दी गई इस दौरान इन दोनों का टेस्ट निगेटिव आया.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने COVID19 के मद्देनजर राहत उपायों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ आज एक वीडियो कांफ्रेंस की.
कोरोना वायरस के चलते केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन कल से वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रेस वार्ता करेंगे.
भारत में COVID19 के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 606 जा पहुंची इनमें से 553 का इलाज चल रहा है जबकि 42 लोगों को घर भेज दिया गया और 10 लोगों की मौत हो गई है : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
Source : News Nation Bureau