दुनियाभर के कई देशों से होकर कोरोना वायरस अब भारत में भी दस्तक दे चुका है. अब तक भारत के कई शहरों में कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टी हो चुकी है, ऐसे में ईरान, जापान, साउथ कोरिया और इटली के नागिरकों के वीजा पर रोक लगा दी गई है. मतलब 3 मार्च के बाद ईरान, जापान, साउथ कोरिया और इटली के लोगों के आने पर भारत सरकार ने रोक लगा दी है. बता दें, ये मामला ऐसे समय में सामने आया है जब धीरे-धीरे कोरोना वायरस के खई मामले देशभर से सामने आ रहे हैं. हाल ही में नोएडा के एक पब्लिक स्कूल से कोरोना वायरस का मामला सामने आया है वहीं आगरा से भी कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. ऐसे में अब सरकार भी एक्शन में आ गई है.
Source : News Nation Bureau