कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में लॉकडाउन है. इसी बीच तमाम तरह की अफवाहों ने भी जोर पकड़ रखा है. कई कॉन्सपिरेसी थ्योरी का कहना है कि ये बायो वेपन है जिसे चीन ने बनाया है. वहीं अब एक नई अफवाह ने जोर पकड़ लिया है, वो ये है कि 5G की वजह से कोरोना वायरस फैल रहा है. कई जगहों पर 5G कान्सपिरेसी थ्योरी पर ज्यादा भरोसा जताया जा रहा है. वहीं इस मुद्दे पर YouTube पर सैकड़ों वीडियोज बनाए जा चुके हैं. आइए जानते हैं कि कोरोना पर किस तरह की अफवाह मार्केट में है और इस पर WHO का क्या कहना है.
5G से फैलता है कोरोना
एक अफवाह यह है कि 5 जी टावर्स के जरिए कोरोना वायरस फैलता है. WHO ने इस अफवाह को लेकर क्लियरटी दी है. WHO ने कहा है कि 5G टावर्स से कोरोना वायरस नहीं फैलता है. क्योंकि यह उन देशों में भी फैला है जहां 5 जी का नेटवर्क अभी तक नहीं पहुंचा है.
धूप में बैठने से नहीं होगा कोरोना
कोरोना को लेकर एक अफवाह यह भी है कि अगर धूप में बैठा जाए तो कोरोना वायरस मर जाएगा. इस पर WHO का कहना है कि 25 डिग्री के तापमान से ऊपर या धूप में बैठने से कोरोना वायरस नहीं मरता है. चाहे धूप कितनी ही तेज क्यों न हो. कोरोना से बस बचाव ही तरीका है. उसके लिए आपको लगातार अपने हाथ को साबुन या सैनेटाइजर से साफ करना चाहिए.
सांस लेने में तकलीफ नहीं तो कोरोना नहीं
कोरोना वायरस स्वास तंत्र पर असर डालता है. ऐसे में एक कान्सपिरेसी यह भी है कि अगर कोई 10 सेकंड तक बिना खांसे या बिना तकलीफ के अपनी सांस रोक लेता है तो यह माना जा सकता है कि उसे कोरोना नहीं है. WHO ने इसे लेकर कहा है कि कोरोना का पता सिर्फ जांच से लगाया जा सकता है. कोरोना का सबसे सामान्य लक्षण खांसी, बुखार, आलस्य है. किसी को कोरोना है यह नहीं इसे सिर्फ लैब में टेस्ट कर पता लगाया जा सकता है.
शराब से नहीं होगा कोरोना
कई लोगों का कहना है कि सैनेटाइजर में एल्कोहल होता है जिससे कोरोना वायरस मर जाता है. अगर शराब पिया जाए तो कोरोना वायरस नहीं होगा. इस खबर को भी WHO ने अफवाह बताया है. WHO ने कहा है कि एल्कोहल पीने से कोरोना वायरस से नहीं बचा जा सकता है. बल्कि ज्यादा एल्कोहल कई बीमारियों को दावत दे सकता है.
Source : Yogendra Mishra