Advertisment

भारत में कोरोना संक्रमण से घटती मृत्यु दर के बीच 24 घंटे में आए 34,884 मामले

भारत में कोरोना के मामले साढ़े दस लाख के करीब पहुंचते दिख रहे हैं. बीते 24 घंटे 34,884 नये मामले सामने आए 671 वहीं लोगों की मौत हुई.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Corona virus

कोरोना संक्रमण की मृत्यु दर भारत में है काफी कम. ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

एक गुड और बैड न्यूज के बीच देश में कोरोना संक्रमण (Corona virus) के मामलों के बढ़ने का सिलसिला जारी है. शनिवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना के मामले साढ़े दस लाख के करीब पहुंचते दिख रहे हैं. बीते 24 घंटे 34,884 नये मामले सामने आए 671 वहीं लोगों की मौत हुई साथ ही 17,994 लोग ठीक हो गए. फिलहाल देश में कुल संक्रमितों की संख्या 10,38,716 है . वहीं एक्टिव केस 3,58,692, डिस्चार्ज 6,53,750 और मौतों की संख्या 26,273 है. हालांकि अच्छी बात यह है कि भारत में मृत्यु दर दुनिया के मुकाबले आधी के लगभग है.

यह भी पढ़ेंः जायडस कैडिला को कोविड-19 टीके का परीक्षण 7 महीने में पूरा होने की उम्मीद

मृत्यु दर बेहद कम
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार रिकवरी रेट 63.3 से नीचे आकर 62.9 हो गया है. वहीं वैश्विक स्तर पर भारत में मत्यु दर 2.5 फीसदी है जबकि पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर 4.22 है. बताया गया कि आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में 2602 मामले आए जिसके बाद यहां संख्या 40 हजार के पार चली गई वहीं. कल 3.6 लाख टेस्टिंग की गई जो अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है.गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को 27,800 ज्यादा परीक्षण हुए जिसके बाद कुल परीक्षण 1.34 करोड़ हो गया. टेस्टिंग के मामले में भारत फिलहाल दुनिया में चौथे पायदान पर है.

यह भी पढ़ेंः उपभोक्ताओं के साथ धोखा करना पड़ेगा महंगा, मोदी सरकार 20 जुलाई से लागू करने जा रही है ये नया कानून

उत्तर प्रदेश में दो हजार के करीब मामले
आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1919 नये मामले सामने आये हैं जबकि 38 और लोग की मौत होने के साथ ही मृतकों का आंकडा शु्क्रवार को 1084 पहुंच गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि प्रदेश में संक्रमण के 1919 मामले बीते 24 घंटे में सामने आये हैं जबकि 38 मौतों के साथ कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढकर 1084 हो गयी. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 45, 363 मामले हैं. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य- अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस समय संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 16, 445 है. उन्होंने बताया कि 27, 634 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं.

HIGHLIGHTS

  • रिकवरी रेट 63.3 से नीचे आकर 62.9 हो गया है.
  • दुनिया में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर 4.22 है.
  • कोरोना संक्रमण से भारत में मत्यु दर 2.5 फीसद.
INDIA covid-19 corona-virus corona-vaccine WHO Corona Death Rate
Advertisment
Advertisment