देश में अब तक कोरोना का कहर कम नहीं हुआ है. कभी तो ऐसा लगता है कि अब यह खत्म होने वाला है वैसे ही इसकी रफ्तार भी बढ़ जाती है. पिछले एक हफ्ते से हर दिन दो हजार से ज्यादा कोविड के केस सामने आ रहे हैं. कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इसे गंभीरता से लिया. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे. पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें : समान नागरिक संहिता असंवैधानिक और अल्पसंख्यक विरोधी है : AIMPLB
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि 27 अप्रैल को 12 बजे दिन में कोरोना के हालात पर समीक्षा के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद कोविड पर काबू पाने के लिए कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं, क्योंकि कई राज्यों में कोविड से संबंधित सख्त पाबंदियों को वापस ले लिया गया, जिसकी वजह से संक्रमण की रफ्तार में तेजी आई है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना की बढ़ी रफ्तार, 24 घंटे में 1204 नए केस आए सामने
माना जा रहा है कि कई जगहों पर कोरोना की चौथी लहर आ चुकी है. पिछले एक हफ्ते से कोविड के नए केसों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 2483 नए केस सामने आए हैं. हालांकि, अभी संक्रमण दर 0.55 प्रतिशत है. देश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हजार से ज्यादा हो गई है.