दिल्‍ली में कोरोना वायरस की दस्‍तक, तेलंगाना में भी एक पॉजीटिव केस

भारत की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस का एक पॉजीटिव केस सामने आया है. दूसरा पॉजीटिव केस तेलंगाना में मिला है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Corona Virus7

दिल्‍ली में कोरोना वायरस की दस्‍तक, तेलंगाना में भी एक पॉजीटिव केस( Photo Credit : ANI Twitter)

Advertisment

भारत की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस का एक पॉजीटिव केस सामने आया है. दूसरा पॉजीटिव केस तेलंगाना में मिला है. भारत में दो केस मिलने के बाद से स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में चिंता का माहौल है. हालांकि दोनों का इलाज चल रहा है. दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है. दिल्ली में जिस शख्स में कोरोना वायरस पॉजीटिव पाया गया है, वह हाल ही में इटली से लौटा है. जबकि तेलंगाना का पीड़ित व्‍यक्‍ति दुबई से आया है. यूएन ने कोरोना वायरस को अब ग्‍लोबल समस्‍या मान लिया है. यूएन का कहना है कि दुनिया का कोई भी उपमहाद्वीप कोरोना वायरस से अछूता नहीं है.

यह भी पढ़ें : निर्भया के गुनहगारों को कल फांसी होगी या नहीं, फैसला सुरक्षित

चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस (Coron Virus) से दुनियाभर में 88,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं और तीन हजार लोगों की मौत हो गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस संक्रामक बीमारी को सीओवीआईडी-19 नाम दिया है. इससे प्रभावित लोगों के ताजा आंकड़ें इस प्रकार हैं-

चीन से 79,824 मामले, 2870 मौतें हांगकांग से 94 मामले, दो मौतें मकाऊ से 10 मामले दक्षिण कोरिया से 3736 मामले, 20 मौतें जापान से डायमंड प्रिंसेज क्रूज जहाज के 705 मामलों समेत 961 मामले, 12 मौतें इटली : 1576 मामले, 34 मौतें ईरान से 978 मामले, 54 मौतें सिंगापुर से 106 मामले अमेरिका से 72 मामले, 1 मौत कुवैत से 45 मामले थाईलैंड से 42 मामले, 1 मौत बहरीन से 38 मामले ताइवान से 40 मामले, एक मौत ऑस्ट्रेलिया से 23 मामले,1 मौत मलेशिया से 29 मामले जर्मनी से 66 मामले फ्रांस से 100 मामले, दो मौतें स्पेन से 71 मामले हैं.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस विधायकों को 25-35 करोड़ की घूस ऑफर कर रहे बीजेपी वाले, दिग्विजय सिंह ने लगाए आरोप

वियतनाम से 16 मामले ब्रिटेन से 23 मामले संयुक्त अरब अमीरात से 21 मामले कनाडा से 20 मामले इराक से 19 मामले रूस से 5 मामले स्विट्जरलैंड से 10 मामले ओमान से 6 मामले फिलीपीन से 3 मामले, एक मौत भारत से 3 मामले क्रोएशिया से 7 मामले यूनान से 7 मामले इजराइल से 5 मामले लेबनान से 7 मामले पाकिस्तान से 4 मामले फिनलैंड से 5 मामले ऑस्ट्रिया से 5 मामले स्वीडन से12 मामले मिस्र से 1 मामला अल्जीरिया से 1 मामला अफगानिस्तान से 1 मामला नॉर्थ मैकेडोनिया से 1 मामला जॉर्जिया से 2 मामले एस्टोनिया से 1 मामला बेल्जियम से 2 मामला नीदरलैंड से 1 मामला रोमानिया से 3 मामला नेपाल से 1 मामला श्रीलंका से1 मामला कंबोडिया से 1 मामला नॉर्वे से 2 मामला डेनमार्क से 2 मामला ब्राजील से 1 मामला नाइजीरिया से 1 मामला अजरबैजान से 1 मामला मोनाको से 1 मामला कतर से 1 मामला बेलारूस से 1 मामला.

Source : News Nation Bureau

delhi corona-virus kerala china South Korea telangna
Advertisment
Advertisment
Advertisment