त्रिपुरा में मंगलवार को एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 509 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में इस महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 12,156 हो गई . स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस अवधि में कोविड-19 के 10 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक त्रिपुरा में 113 लोगों की जान संक्रमण की वजह से जा चुकी है.
त्रिपुरा में 28 अगस्त को भी संक्रमण के 509 नए मरीज सामने आए थे. अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी त्रिपुरा जिले में संक्रमण के 258 नए मामले सामने आए हैं. राज्य की राजधानी अगरतला भी पश्चिमी त्रिपुरा जिले में ही पड़ती है.
उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 4,369 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 7,654 मरीज ठीक हो चुके हैं. अधिकारी के मुताबिक 20 संक्रमितों ने दूसरे राज्य चले गए हैं. उन्होंने बताया कि त्रिपुरा में अबतक 2,74,202 नमूनों की जांच की गई है.
Source : Bhasha