Advertisment

दिल्ली लौटे यात्रियों में से 17 में कोरोना वायरस के लक्षण, अस्पताल में भर्ती

चीन में अब तक कोरोना वायरस से 1631 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि जानकारों का मानना है कि चीन मौत का आंकड़ा दुनिया से छुपा रहा है. चीन में 50 हजार से अधिक मौत की खबर सामने आ रही है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
China Corona

दिल्ली लौटे यात्रियों में से 17 में कोरोना वायरस के लक्षण( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

हवाई अड्डे पर संक्रमण की जांच शुरू होने से पहले जो यात्री चीन और कोरोना वायरस से प्रभावित अन्य देशों से बड़ी संख्या में मध्य जनवरी में दिल्ली आए थे उनमें से 17 लोगों में संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ऐसे कई यात्रियों की पहचान की है. विभाग द्वारा जारी डेटा के अनुसार दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद 13 फरवरी तक ऐसे 5,700 यात्रियों से संपर्क किया जा चुका है.

यह भी पढ़ेंः शाहीन बागः कब और कौन करेगा शाह से मुलाकात तय नहीं, गृह मंत्रालय का जवाब - नहीं मिला प्रस्ताव

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “4,707 यात्रियों में लक्षण नहीं पाए गए हैं और उन्हें घर में पृथक रहने की सलाह दी गई है. सत्रह रोगियों में लक्षण देखे गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी के अनुसार 817 यात्रियों का पता नहीं चल सका है. अधिकारी ने कहा, “जिसे भी जुकाम जैसे लक्षण दिखाई दें उन्हें तुरंत ही नजदीकी नियंत्रण कक्ष से संपर्क करना चाहिए. उन्होंने कहा, उन यात्रियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है जो 15 जनवरी से पहले दिल्ली से चीन या अन्य देशों की यात्रा पर गए थे और हवाई अड्डों पर जांच प्रक्रिया शुरू होने से पहले दिल्ली वापस आ गए थे.

यह भी पढ़ेंः एक्शन में जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर भेजा नोटिस

चीन में अब तक कोरोना वायरस से 1631 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि जानकारों का मानना है कि चीन मौत का आंकड़ा दुनिया से छुपा रहा है. चीन में 50 हजार से अधिक मौत की खबर सामने आ रही है. लोगों को कहना है कि हजारों की संख्या में अब तक इस बीमारी से लोगों की मौत हो चुकी है.   

Source : Bhasha

corona-cases Corona virus india corona virus death China in Corona Virus
Advertisment
Advertisment