Advertisment

CBI के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का कोरोना से निधन, कल ही मिले थे संक्रमित

सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा (Former CBI Director Ranjit Sinha) का दिल्ली में निधन हो गया. रंजीत सिन्हा की कोविड-19 जांच रिपोर्ट गुरुवार यानी कल ही आई थी. रिपोर्ट में वे कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वे 68 साल के थे.

author-image
Karm Raj Mishra
एडिट
New Update
Ranjit Sinha

Ranjit Sinha( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

देश में कोरोना की दूसरी लहर जमकर कहर बरपा रही है. अब तक इस महामारी से 1 लाख 73 हजार से ज्यादा जिंदगियां निगल ली हैं. इस खतरनाक वायरस की वजह से सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा (Former CBI Director Ranjit Sinha) का दिल्ली में निधन हो गया. एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक 68 वर्षीय सिन्हा ने दिल्ली में आज (शुक्रवार को) सुबह साढ़े 4 बजे के करीब अंतिम सांस ली. खबर के मुताबिक रंजीत सिन्हा की कोविड-19 जांच रिपोर्ट गुरुवार यानी कल ही आई थी. रिपोर्ट में वे कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वे 68 साल के थे.

ये भी पढ़ें- कोरोना 'आउट ऑफ कंट्रोल': पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2.17 लाख मामले, 1185 मौतें

कई अहम पदों पर काम किया

रंजीत सिन्हा ने अब तक कई प्रशासनिक पदों पर रहकर देश की सेवा कर चुके थे. अपने करियर में सिन्हा ने सीबीआई डायरेक्टर, आईटीबीपी डीजी जैसे कई अहम पदों की जिम्मेदारी संभाली थी. रंजीत सिंह 1974 बैच के आईपीएस ऑफिसर थे. सीबीआई (CBI) के महानिदेशक का पद संभालने से पहले वे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के निदशक के पद पर थे.

भ्रष्टाचार के भी आरोप लगे

रंजीत सिन्हा पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे थे. सीबीआई ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में केस भी दर्ज किया था. रंजीत सिन्हा पर आरोप लगा था कि उन्होंने सीबीआई चीफ के पद पर रहते हुए कोयला आवंटन घोटाले की जांच को प्रभावित करने की कोशिश की थी. 22 नवंबर 2012 को उन्हें दो सालों के लिए सीबीआई चीफ बनाया गया था. इससे पहले वह रेलवे सुरक्षा बल का नेतृत्व और पटना और दिल्ली सीबीआई में वरिष्ठ पदों पर कार्य कर चुके थे.

ये भी पढ़ें- ताजमहल समेत सभी स्मारकों पर फिर लगे ताले, 15 मई तक रहेंगे बंद 

CBI ने ही दर्ज किया था केस

सिन्हा पर उनकी ही एजेंसी सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में केस भी दर्ज किया था. उनपर आरोप था कि उन्होंने सीबीआई डायरेक्टर के पद पर रहते हुए कोयला आवंटन घोटाले की जांच को प्रभावित करने की कोशिश की थी. सिन्हा की संदिग्ध भूमिका की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया था. इस आदेश के 3 महीने बाद सीबीआई ने सिन्हा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. सिन्हा साल 2012 से 2014 के बीच दो साल के लिए सीबीआई के निदेशक रहे थे.

HIGHLIGHTS

  • रंजीत सिन्हा की कल ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी
  • सीबीआई के निदेशक रहते हुए लगे थे भ्रष्टाचार के आरोप
  • साल 2012 से 2014 के बीच CBI निदेशक रह चुके हैं
corona-virus corona-update coronavirus Corona virus new strain Ranjit Sinha passes away ranjit sinha dies due to corona Ranjit Sinha corona positive Former CBI Director Ranjit Sinha
Advertisment
Advertisment